सोमवार, 21 जून 2021

कवि परिचय में प्रस्तुत हैं कवि मक्खन मुरादाबादी प्रस्तुति वागर्थ संपादक मण्डल

परिचय
कवि नाम : मक्खन मुरादाबादी
नाम: कारेन्द्र देव त्यागी
जन्म: ग्राम ततारपुर रोड
जनपद मुरादाबाद की तत्कालीन तहसील,सम्भल
वर्तमान में जनपद सम्भल , उ.प्र. में स्थित।
जन्म तिथि:
वास्तविक:12 फरवरी 1951
शैक्षिक: 10 नवंबर 1951
शिक्षा: पी-एच.डी. (हिन्दी)


 प्राप्तियां
=================
एक : सन् 1971 से अखिल भारतीय कवि-सम्मेलनों में आज तक सक्रिय भागीदारी।
दो : दूरदर्शन के अधिकतर केन्द्रों द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि- सम्मेलनों में भागीदारी।
तीन : आकाशवाणी रामपुर से कविताओं, वार्ताओं और परिचर्चाओं का नियमित प्रसारण तथा आयोजित अ.भा.कवि-सम्मेलनों में भागीदारी और आकाशवाणी के विभिन्न केन्द्रों द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कवि-सम्मेलनों में भागीदारी
चार : देश की प्रमुख पत्र- पत्रिकाओं में कविताएं प्रकाशित ।
पांच : हास्य-व्यंग्य कविता के
प्रतिष्ठित काव्य-संग्रहों में कविताएं समाहित तथा हास्य-व्यंग्य कविता पर हुए दर्जन भर शोध ग्रन्थों में मूल्यांकन।
संपादन :                          एक : हास-परिहास पत्रिका- हुल्लड़ मुरादाबादी-
मक्खन मुरादाबादी।
दो : सन् 1979 से 1993 तक रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली के एम. ए  (प्र.व.) हिन्दी के पाठ्यक्रम में समाहित निबंध संग्रह ' निबंध लालित्य- प्रो. महेन्द्र प्रताप-
कारेन्द्र देव त्यागी।
तीन : ज़िला साक्षरता अभियान, मुरादाबाद की पत्रिका ' अक्षर ज्योति ' -
माहेश्वर तिवारी-मक्खन मुरादाबादी।
सदस्य :
एक : उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ-एक कार्यकाल।
दो: सदस्य सलाहकार समिति आकाशवाणी रामपुर- तीन
कार्यकाल।
तीन : जनपद मुरादाबाद के साक्षरता अभियान  कार्यकारिणी का संस्थापक सदस्य तथा ज़िला कृषि, विकास एवम् सांस्कृतिक प्रदर्शनी समिति, मुरादाबाद का संस्थापक सदस्य।
सम्मान एवं पुरस्कार:
युवा प्रतिष्ठान उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा सन् मिले सन्
1986 में  " राष्ट्रीय युवा
पुरस्कार- 1986 " से प्रारंभ हुई इस श्रृंखला को लिखने में कई पन्ने भरने की आवश्यकता मैं नहीं समझता।
संप्रति :
महामंत्री ' सवेरा ' हिन्दी साहित्य और उर्दू अदब की संस्था, मुरादाबाद और संयुक्त निदेशक राष्ट्रीय शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश जैसे दायित्वों के निर्वहन के साथ स्वतंत्र लेखन तथा शोध कार्य।
साहित्यिक प्रयास :
हास्य-व्यंग्य कविता,लेख, निबंध,समीक्षा,संस्मरण,दोहा, कहानी , गीत आदि जो अपने आप उतर आए।
प्रकाशित:
कड़वाहट मीठी सी (व्यंग्य-कविताएं )
शेष कृतियां प्रकाशन की राह पर।

संपर्क :
झ-28, नवीन नगर
कांठ रोड, मुरादाबाद
पिनकोड: 244001
मोबाइल: 9319086769
ईमेल: makkhan.moradabadi@gmail.com

1 टिप्पणी: