बुधवार, 23 जून 2021

कवि परिचय में कवि गिरीश पंकज

गिरीश पंकज : जनवरी 1 नवंबर 1957 
शिक्षा: एमए. (हिंदी) , बीजे ( प्रावीण्य सूची में प्रथम), लोक संगीत में डिप्लोमा।
 प्रकाशन : दस उपन्यास, अट्ठाईस व्यंग्य संग्रह सहित विभिन्न  विधाओं में सौ पुस्तकें प्रकाशित ।
सम्मान पुरस्कार : व्यंग्य साहित्य में अतुलनीय योगदान के लिए हिंदी भवन दिल्ली व्यंग्यश्री सम्मान, अट्टहास सम्मान, पंडित बृजलाल द्विवेदी सम्मान, संसद के केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रभाषा गौरव सम्मान, त्रिनिडाड वेस्टइंडीज में हिंदी सेवाश्री सम्मान सहित अनेक  पुरस्कार।  अमरीका, ब्रिटेन सहित अनेक देशों की साहित्यिक यात्राएँ। 
संपर्क : सेक्टर -3, एचआईजी- 2/ 2 ,
दीनदयाल उपाध्याय नगर,
 रायपुर - 492010
मोबाइल- 8770969574

-

1 टिप्पणी: