भीष्म गर्मी में तितर-बितर हुए जीवन को रेखांकित करते ईश्वर दयाल गोस्वामी के
नवगीत
(1)
बूँद-बूँद को तरसा गाँव बूँद-बूँद को
तरसा गाँव ।
चार बोर हैं
पाइपलाइन है,
घरों-घरों में
टोंटी नल है ।
कुएँ बहुत हैं
ताल खुदे हैं,
कहीं न लेकिन
किंचित जल है ।
सूखे पत्ते
रूठी छाँव ।
गैयें प्यासीं,
बकरीं प्यासीं,
गौरैया में
छाई उदासी ।
तितर-बितर हैं
जीव-जन्तु भी,
प्यासा उल्लू
भरे उँघासी ।
कौओं की भी
सूखी काँव ।
उधर प्यास है,
इधर प्यास है,
प्यास खोजती
किधर प्यास है ।
खोज-खोज कर
लाते पानी
कुछ लोगों
का ही प्रयास है ।
उल्टे पड़ते
सारे दाँव ।
बूँद-बूँद को
तरसा गाँव ।
(2)
तप रहे हैं प्राण भी
गर्मियों में
तपी धरती
तप रहे हैं प्राण भी ।
झकर उतरी जंगलों की
झुलसतीं हैं पत्तियाँ सब,
ठूँठ-से ठाँड़े हैं बिरछा,
सिसकतीं हैं डालियाँ सब ।
लपट लेकर
हवा आती
तप रहे पाषाण भी ।
मर चुकी है काई सारी,
नदी जलती, घाट तपते ।
गैल सूनी पनघटों की,
कुएँ रीते,पाट तपते ।
सुलगती
अमराई छैयाँ,
तप रहे हैं त्राण भी ।
जरफराते पंख कोमल,
किलबिलाते चर-चरेरू ।
तपा खूँटा,गरम रस्सी,
तमतमाते हैं बछेरू ।
अँगीठी-सी
जिन्दगी का
दग्ध है निर्वाण भी ।
गर्मियों में
तपी धरती
तप रहे हैं प्राण भी ।
(3) :: भाप बहती है सबेरे :: --------------------------------
भाप बहती
है सबेरे,
तप रहे हैं
दिन घनेरे ।
आँख तपती,
कान तपते,
तप रही है
वात बहती ।
साँझ तपती,
याम तपते,
तप रही है
रात ढहती ।
चाँद ने
नैना तरेरे ।
तप रहे हैं
दिन घनेरे ।
पत्तियों के
उजड़ने से
तप रही
संपूर्ण वन्या ।
मंद भावों
की तपन से
तप रही है
धान्य-धन्या ।
जल रहे हैं
घर,बसेरे ।
तप रहे हैं
दिन घनेरे ।
तप रहे
नक्षत्र सारे,
कुण्डली के
मेल तपते,
लग्न,भाँवर
की तपन से
शुभाशुभ के
खेल तपते ।
दग्ध हैं अब
सात फेरे ।
तप रहे हैं
दिन घनेरे ।
(4) :: गर्म साँसें,जल रहा मन :: -----------------------------------
गर्म साँसें,
जल रहा मन ।
चढ़ रहा
पारा,उपरितन ।।
नाक ढकते,
कान ढकते,
नख बराबर
बंद हैं, पर,
दग्ध-वायु
जोर देकर
खोल देती
देह के दर ।।
चिपचिपाता
स्वेद से तन ।
गर्म साँसें,
जल रहा मन ।।
आँख भारी,
होंठ सूखे,
तमतमाते
गाल मेरे ।
कंठ रीता,
प्रहर बीता,
कसमसाते
बाल मेरे ।।
धूप चढ़ती
घन-घनाघन ।
गर्म साँसें,
जल रहा मन ।।
घर तपा
आँगन तपा है,
ताल तपता
कूप तपता ।
पंछियों के
पर तपे हैं
प्रकृति का
रूप तपता ।
गर्म राका,
तप्त उडगन ।
गर्म साँसें,
जल रहा मन ।।
चढ़ रहा
पारा,उपरितन ।
गर्म साँसें,
जल रहा मन ।।
पसीने के कोण
--------------------------
खींचती है
उष्ण-चतुर्भुज,
गर्मी अपने
बिन्दु-बिन्दु से ।।
खींचती है
वक्र रेखाएँ लपट कीं
पसीने के
कोण पर यह ।
बनाती है
वृत्त लू के बाह्य,भीतर
गली,घर
औ' मोड़ पर यह।।
फूँकती
पावक बराबर
मेघ,नभ,रवि
और इन्दु से ।।
काटती हैं
वक्र किरणें,समानांतर
धैर्य की
रेखाओं को भी ।
तोड़ती है
लू परिधि को
व्यास को,
त्रिज्याओं को भी ।।
आ रही हैं
उष्ण पवनें
झील,सरिता
और सिंधु से ।
बनाती है
उष्ण-चतुर्भुज
गर्मी अपने
बिन्दु-बिन्दु से ।
(6) नदी की पपड़ी उखड़ी ::
तपे,
घाट के पाट,
नदी की
पपड़ी उखड़ी ।।
कि उठती
गरम-गरम
अब पीर ,
नदी के
तप्त हृदय से ।
कि रीता
रस-रस
मीठा नीर ,
रेत पर
लिखे प्रलय से ।।
थमा,
वाव का ताव,
वदी की
भाँवर मचली ।।
कि उठती
उद्गम से
जो हूक,
शोक के
गीत सुनाती ।
हुई जो
पहले हम-
से चूक,
दृश्य वो
आज दिखाती ।
लिए
ठूँठ का बोझ,
सदी की
काँवर पसरी ।
000
----- ईश्वर दयाल गोस्वामी ।
(7)
रूखा रे ! यह झाड़ ::
रूखा रे ! यह झाड़,
धूप में खड़ा, भरोसे ।।
चट-चट करती शाख,
तने से छाल उतरती ।
पत्ते गिरे ज़मीन,
तपन से आँच उभरती ।।
वर्षा की उम्मीद
हृदय में पाले-पोसे ।।
रस-रस सूखा नीर,
जड़ों से चीख निकलती ।
यह नैसर्गिक पीर,
दर्द के अर्थ बदलती ।।
ओ ! निर्दय रवि आज,
काव्य-मन तुझको कोसे ।।
रूखा रे ! यह झाड़,
धूप में खड़ा,भरोसे ।।
(8)
::: झर चुके सब पात सुख के :::
उफ ! ये गर्मी,
हाय ! गर्मी,
झर चुके सब
पात, सुख के ।
चिटचिटाती
शाख, मन की,
चिपचिपाती
धाक, तन की ।
तड़फड़ाते
जीव-जन्तु,
कसमसाते
प्रेम-तन्तु ।
उफ ! ये गर्मी,
हाय ! गर्मी,
जहर सूखे
नाग-मुख के ।
धकधकाती
साँस, शव की,
चुभ रही है
फाँस, भव की ।
चरमराते
कर्म सारे ।
तपतपाते
मर्म सारे ।
उफ ! ये गर्मी,
हाय ! गर्मी,
मंद होते
भाव, दुख के ।
तमतमाती
आँख-पुतली,
किलबिलाती
पाँख,तितली ।
उबलती है
नदी सूखी,
मचलती है
सदी भूखी ।
उफ ! ये गर्मी,
हाय ! गर्मी,
ताव उतरे
गरम-रुख के ।
उफ ! ये गर्मी,
हाय ! गर्मी,
झर चुके सब
पात, सुख के ।
(9) सूरज से मनुहार
-------------------------
अरे ! भाई सूरज
समझ,सोच,गुन ।
अजब तेरी भक्ति,
गजब तेरी शक्ति ।
मगर यार मेरी
जरा टेर सुन ।
अजब तेरी किरणें,
गजब तेज उनमें ।
मगर यार धरती
को ऐंसे न घुन ।
कि सत ताप तेरा,
असत पाप मेरा ।
मगर यार फूलों
में काँटे न बुन ।
तेरे हाथ जीवन,
मेरे हाथ तन-मन ।
मगर मौत उसमें
से अब तू न चुन ।
अरे ! भाई सूरज
समझ,सोच,गुन ।
--- ईश्वर दयाल गोस्वामी
धन्यवाद एवं आभार
जवाब देंहटाएंप्रिय मनोज जी एवं वागर्थ संपादक मंडल