योगेन्द्र दत्त शर्मा
________________
जन्मतिथि : 30 अगस्त 1950
शिक्षा : एम.ए.(हिन्दी), एम.एससी.(गणित), पीएच.डी.
'साठोत्तर हिन्दी गीतिकाव्य में संवेदना और
शिल्प' विषय (प्रकारांतर से नवगीत) पर शोध
कृतियां : नवगीत संग्रह :'खुशबुओं के दंश', 'परछाइयों के
के पुल', 'दिवस की फुनगियों पर थरथराहट',
'पीली धुंध नीली बस्तियों पर', 'बच रहेंगे शब्द'
'छुआ मैंने आग को', 'खोजता हूं सदानीरा', 'यह
सन्नाटा बोल रहा है', 'भीतर का हंसा गवाह है',
'खो गईं आदिम ऋचाएं' ;
ग़ज़ल संग्रह : 'नकाब का मौसम', 'यह तेरा
किरदार न था' ;
दोहा संग्रह : 'नीलकंठ बोले कहीं' ;
खंडकाव्य : 'गवाक्ष'; काव्यनाटक : 'समय मंच';
3 उपन्यास, 3 कहानी संग्रह, 2 बाल कविता
संग्रह तथा 1 बाल उपन्यास ;
समवेत संकलन : 'नवगीत दशक-1', 'नवगीत
अर्द्धशती', 'यात्रा में साथ-साथ', 'हरियर धान :
रुपहरे चावल', 'उत्तरायण', 'गीत वसुधा', 'नई
सदी के गीत', 'इक्कीसवीं सदी के गीत' आदि में
रचनाएं प्रकाशित।
'धर्मयुग', 'साप्ताहिक हिन्दुस्तान', 'सारिका', 'कादंबिनी', 'नवनीत', 'शोधस्वर', 'गगनांचल', 'इंद्रप्रस्थ भारती', 'समयांतर' आदि लब्धप्रतिष्ठ पत्र-पत्रिकाओं में गीत-नवगीत, ग़ज़ल, कहानी, निबंध, आलेख प्रकाशित। आकाशवाणी और दूरदर्शन से रचनाओं का प्रसारण; साथ ही दूरदर्शन पर सुविख्यात ग़ज़लकार द्वारा लिया गया मेरा इंटरव्यू प्रसारित।
सम्मान : 'कादंबिनी' द्वारा गीत व ग़ज़ल के लिए अलग-अलग आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम पुरस्कार, 'साप्ताहिक हिन्दुस्तान' द्वारा आयोजित प्रेमचंद कहानी प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित। ग़ज़ल संग्रह 'नकाब का मौसम' जगतराम आर्य स्मृति सम्मान से पुरस्कृत। भोपाल की संस्था 'अर्घ्य' द्वारा संपादन पुरस्कार से सम्मानित।
संपादन : ' गीत सिंदूरी : गंध कपूरी' (नवगीत संकलन)
( 2 खंडों में), 'हिन्दी साहित्य के कीर्तिस्तंभ',
'1857 की जनक्रांति : विविधआयाम', 'भारतीय
जनजीवन : चिन्तन के दर्पण में', 'ज़ब्तशुदा
कविताएं'; स्मृतिशेष गीत-ऋषि देवेन्द्र शर्मा 'इंद्र'
तथा ओमप्रकाश चतुर्वेदी 'पराग' पर केन्द्रित दो
ग्रंथों– 'इदं इंद्राय' व 'राग और पराग'।
इसके अलावा अनेक वर्षों तक भारत सरकार की साहित्य, संस्कृति को समर्पित पत्रिका 'आजकल' का संपादन।
संप्रति : स्वतंत्र लेखन और विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशन सहयोग।
संपर्क : ' कवि कुटीर', के.बी.47, कवि नगर, ग़ाज़ियाबाद
पिन कोड– 201002 (उ.प्र.)
मोबाइल नंबर : 9311953571 ; 9311953572
ईमेल :
yogendradattsharma 3110 @ gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें