~ जगदीश पंकज
परिचय -
---------------
जगदीश प्रसाद जैन्ड
जन्म: १० दिसम्बर१९५२
स्थान: पिलखुवा, जिला-गाज़ियाबाद (उ .प्र .),
शिक्षा: बी.एससी.
प्रकाशित कृतियाँ:
नवगीत संग्रह –
सुनो मुझे भी
निषिद्धों की गली का नागरिक
समय है सम्भावना का
आग में डूबा कथानक
मूक संवाद के स्वर
अवशेषों की विस्मृत गाथा (नवगीत संग्रह-प्रकाशनाधीन )
नवगीत के समवेत संकलन –
नवगीत का लोकधर्मी सौंदर्यबोध
गीत सिंदूरी गन्ध कपूरी
सहयात्री समय के
समकालीन गीतकोश
गुनगुनाएँ गीत फिर से
’गीत प्रसंग' में नवगीत संकलित एवं साझा संग्रह 'सारांश समय का' और 'शतदल' में कवितायें प्रकाशित
'समकालीन भारतीय साहित्य', 'इन्द्रप्रस्थ भारती', 'गगनांचल', 'कथाक्रम', 'कथादेश', दिल्ली मासिक, मधुमती, डाक तार, पालिका समाचार, शब्द, जरूरी पहल, उद्भावना, संवेदन, उत्तरायण, सार्थक, साहित्य समीर दस्तक, शिवम् पूर्णा, संवदिया, पहला अन्तरा, दलित दस्तक, आजकल, बाबूजी का भारतमित्र, निहितार्थ, शुक्लपक्ष, तीसरा पक्ष, दलित अस्मिता, साहित्य सागर, कविता बिहान, परिंदे, लोकोदय, मध्य प्रदेश सन्देश, वेबपत्रिका अनुभूति, रचनाकार, शब्द व्यंजना, साहित्य रागिनी, प्रतिलिपि, पूर्वाभास, हस्ताक्षर, अभिव्यक्ति, ओपन बुक्स ऑनलाइन, जनकृति, परतों की पड़ताल, अनन्तिम,कविकुंभ, एक और अंतरीप आदि विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं/वेब पत्रिकाओं में गीत,नवगीत, समीक्षाएँ एवं कवितायें प्रकाशित।
प्रसारण: आकाशवाणी दिल्ली से काव्य-पाठ का प्रसारण
सम्पादन: साहित्यिक पत्रिका 'संवदिया' के नवगीत-विशेषांक का सम्पादन
सम्मान:
मुरादाबाद की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था 'अक्षरा' के द्वारा नवगीत कृति 'सुनो मुझे भी' एवं अमूल्य साहित्यिक साधना के लिए 'देवराज वर्मा उत्कृष्ट साहित्य सृजन सम्मान -2015' से सम्मानित
भोपाल की साहित्यिक पत्रिका 'साहित्य सागर' के तत्वावधान में 'अर्घ्य कमलकांत सक्सेना जयंती उत्सव' द्वारा 'नटवर गीत साधना सम्मान- 2016 ' से सम्मानित
युवा रचनाकार मंच, लखनऊ द्वारा 'नवगीतकार महेश 'अनघ' सम्मान -2018 से सम्मानित
मुरादाबाद की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था 'अक्षरा' के द्वारा 'माहेश्वर तिवारी नवगीत सृजन सम्मान'
लखनऊ की संस्था 'उत्तरायण' द्वारा नवगीत संग्रह ' मूक संवाद के स्वर' को प्रथम पुरुष सम्मान 2019 से सम्मानित किया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें