डॉ. शान्ति सुमन
--------------------
परिचय
----------
जन्म - अनंत चतुर्दशी - 1944
शिक्षा : एम ॰ ए॰, पीएच॰ डी॰
प्रकाशित रचनाएँ
----------------------
गीत संग्रह
-------------
ओ प्रतीक्षित - '70,
परछाईं टूटती - '78,
सुलगते पसीने - '79,
पसीने के रिश्ते - '80,
मौसम हुआ कबीर - '85,
तप रहे कचनार - '97,
भीतर-भीतर आग - '02,
पंख-पंख आसमान - '04 (चुने हुए एक सौ एक गीतों का संग्रह),
एक सूर्य रोटी पर - '06,
धूप रंगे दिन - '07,
नागकेसर हवा - '11,
मेघ इन्द्रनील - '91 (मैथिली गीतों का संग्रह),
लय हरापन की - '14
कविता-संग्रह
-----------------
समय चेतावनी नहीं देता -'94,
सूखती नहीं वह नदी - '09
उपन्यास
-------------
जल झुका हिरन - '76
आलोचना
--------------
मध्यवर्गीय चेतना और हिंदी का आधुनिक काव्य - '93
सम्पादन
------------
'सर्जना', 'अन्यथा' (मुजफ्फरपुर), 'भारतीय साहित्य', 'कन्टेम्पररी इंडियन लिटरेचर' (दिल्ली), 'बीज' (पटना) ।
देश-विदेश की प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित | देश के विभिन्न आकाशवाणी एवं दूरदर्शन केन्द्रों से गीतों की रिकॉर्डिंग एवं प्रसारण | गणतंत्र की पूर्व संध्या पर सर्वभाषा कवि सम्मलेन (दिल्ली) में तमिल कविता का हिंदी अनुवाद-पाठ | गणतंत्र की पूर्व संध्या पर सर्वभाषा कवि सम्मलेन (दिल्ली) में संस्कृत कविता का हिंदी में गीतात्मक अनुवाद ।
'कामायनी' का मैथिली में अनुवाद-2013 (साहित्य अकादमी)
सम्मान और पुरष्कार ।
बिहार राष्ट्रभाषा परिषद् पटना से साहित्य-सेवा सम्मान से सम्मानित एवं पुरष्कृत, हिंदी साहित्य सम्मलेन, प्रयाग से कविरत्न सम्मान, बिहार सरकार के राजभाषा विभाग द्वारा महादेवी वर्मा सम्मान से सम्मानित एवं पुरष्कृत, अवंतिका (दिल्ली) द्वारा विशिष्ट साहित्य-सम्मान, मैथिली साहित्य परिषद् से विद्यावाचस्पति सम्मान, हिंदी प्रगति समिति द्वारा भारतेंदु सम्मान।| इनके अतिरिक्त नारी सशक्तिकरण के उपलक्ष्य में सुरंगमा सम्मान एवं विन्ध्य प्रदेश से साहित्यमणि सम्मान।हिंदी साहित्य सम्मलेन, प्रयाग से 'साहित्य भारती' का सम्मान (2005) तथा उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा 'सौहार्द सम्मान' (2006) से सम्मानित एवं पुरष्कृत । मिथिला सांस्कृतिक परिषद्, जमशेदपुर, (झारखंड) से मिथिला विभूति सम्मान-2015।
आलोचकीय मूल्यांकन ।
शांति सुमन के गीत एवं उनकी गीतधर्मिता का अध्ययन-विश्लेषण करते हुए पाठकों, समीक्षकों एवं विद्वान आलोचकों के आलोखों की दो पुस्तकें प्रकाशित -
1. 'शांति सुमन की गीत-रचना और दृष्टि'-सम्पादक-दिनेश्वर प्रसाद सिंह 'दिनेश' - सुमन भारती प्रकाशन 1/26, काशीडीह, जमशेदपुर, झारखंड - 831001
2. 'शांति सुमन की गीत-रचना: सौंदर्य और शिल्प'-सम्पादक डॉ॰ चेतना वर्मा - ईशान प्रकाशन, मीठनपुरा, क्लब रोड, रमना, मुजफ्फरपुर - 842002 (बिहार)
विशेष
पूर्व अध्यक्ष, हिंदी विभाग, महन्त दर्शनदास महिला महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर (बी. आर. ए. बिहार विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई)
सम्प्रति
स्वतंत्र रचना-कर्म
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें