शनिवार, 14 दिसंबर 2024

एक बाल गीत

 बाल


आया भालू काला
_________________

प्रस्तुति
मनोज जैन 

_________________

एक रोज़ गुमटी पर आकर
बोला  भालू काला
चौरसिया जी पान बना दो
हमें बनारस वाला

इसमें नहीं डालना बिल्कुल
जर्दा और सुपारी
सेवन से हो जाता इसके
अपना तो सर भारी

ऊपर से दस बीस डालना
लाल-लाल-से दाने
कत्था भले लगा दो ज्यादा
दिन भर होंठ रचाने

तेज करो गुलकंद स्वाद में
उम्दा लगे निराला

सुनो बाँध दो चार एक है
मुझे यहीं पर खाना
कुछ भी करना ध्यान रहे पर
चूना नहीं लगाना

इन्तज़ार करता हूँ कहकर
मन ही मन गुर्राया
ठुमक ठुमक कर मन ही मन में
प्यारा गाना गाया

खुश हो जाता टोपी छूकर
कभी पकड़कर माला

देख भयानक भारी भालू
चौरसिया घबराएँ
मन ही मन बजरंगबली को 
और  राम को ध्याएँ

देर हो गई बहुत आज घर
मुझको जल्दी जाना
चौरसिया ने गढ़ा अचानक
मन में एक बहाना

बत्ती गुलकर जैसे-तैसे
भालू जी को टाला।

©मनोज जैन
चित्र साभार गूगल