बाल साहित्य लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाल साहित्य लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024

बाल कविता



वागर्थ में आज एक बाल कविता
~~~~~~~~~~~~~~~
"यह डलिया है उड़ने वाली"
____________________

आओ ताई, तुम भी बैठो,
यह डलिया है उड़ने वाली।
डलिया है यह उड़ने वाली।

दूर गगन की, सैर कराती,
दुनिया भर से जुड़ने वाली।
यह डलिया है उड़ने वाली।

छूमंतर,भर कहना हमको,
उड़न खटोला बन जाती है।
पलक झपकते,इसे देखना, 
आसमान में तन जाती है।

धक्का प्लेट,मम्मम्ममम्ममम्ममम्मनहीं यह गाड़ी,
ना है पीछे मुड़ने वाली।
यह डलिया है उड़ने वाली।

आओ ताई,
तुम भी बैठो,
यह डलिया है उड़ने वाली।

जगह देखकर,
मत घबराओ,
इसमें हम सब आ जाएंगे।

दिल डलिया का,
दरियादिल है,
इसमें सभी समा जाएंगे।

तनकर खूब,
फैल जाती है,
थोड़ी बहुत सिकुड़ने वाली।
यह डलिया है उड़ने वाली।

मनोज जैन