बाल गीत
_______
दो गज दूरी
बहुत जरूरी
घातक कोविड
पाँव पसारे
असमय नहीं
किसी को मारे
भीड़ भाड़ से
दूर रहेंगे
मास्क लगाएं
मिलकर सारे
सुनो,रमोली
सुन,लो नूरी
कोविड से हम
नहीं डरेंगे
हैंड वॉश
हर बार करेंगे
सामाजिक दूरी
की बातें
गाँठ बाँध कर
हृदय धरेंगे
सुन लो,ट्विंकल
सुनो,मसूरी
कम्प्यूटर जी
साथ हमारे
ऑन लाइन
हल लाते सारे
पूरा होम वर्क
करना है
फिर गायक मन
गाना गा रे
काढ़ा पी फिर
खाना पूरी
©मनोज जैन
अद्भुत
जवाब देंहटाएं