परिचय
नाम - बलदाऊ राम साहू
पिता का नाम - स्व. गोविंद सिंह साहू
माता - श्रीमती दुर्गा साहू
जन्म तिथि - 21.02.1958
शिक्षा - एम. ए. (संस्कृत हिंदी), एम.एड्
पद सचिव (सेवानिवृत्त) छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, रायपुर
प्रकाशित पुस्तकें - छत्तीसगढ़ की लोक कथाएँ, भाषा के नए आयाम (हिंदी शिक्षण), आशा के दीप (हिंदी बाल कविता), सुरुज नवा उगइया हे , बगरे हे अंजोर मया के (छत्तीसगढ़ी ग़ज़ल संग्रह)आवौ भैया पेड़ लगावौ, बिन बरसे झन जाबे बादर जल बीच मछरी मरे पियास, जुरमिल के पेड़ लगावन, पर्यावरण ल सुग्घर बनावट (छत्तीसगढ़ी बालगीत) नया सवेरा, नाचो ता-ता थैया, नाव चली हैया हैया पंछी गाएँ आसमान में ( हिंदी बाल गीत) चिंकी के सपना (छत्तीसगढ़ी बाल कहानी) उड़ान (हिंदी बाल कहानी) एवं छत्तीसगढ़ के महापुरुषों आधारित पर आठ चित्रकथाएँ, मोटरा संग मया नंदागे (छत्तीसगढ़ी लेख एवं निबंध), ददरिया में लोकतत्व-एक दृष्टि, छत्तीसगढ़ी लोक गीतों का सामाजिक संदर्भ, छत्तीसगढ़ के भूले- बिसरे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी (संपादन व लेखन),
आॅनलाइन प्रकाशन-गीत खुशी के पंछी गाना (बालगीत)
प्रकाशनाधीन पुस्तकें - डरे हुए हैं पेड़ (हिन्दी गीत) /नवगीत), पहाती के सुकुवा (छत्तीसगढ़ी ग़ज़ल संग्रह) उड़ान (हिंदी बाल कहानी)
स्वतंत्र लेखन - हिंदी व छत्तीसगढ़ी भाषा में, गीत, ग़ज़ल, कहानी, निबंध, आलेख व्यंग्य एवं बाल-साहित्य विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित।
विशिष्ट कार्य लोक-साहित्य एवं लोक भाषा, लोक-संस्कृति छत्तीसगढ़ 14 लोक भाषाओं का डाक्यूमेंटेशन, सहयोग भाषा संस्थान, वडोदरा,
विशिष्ट उपलब्धि - 1. लंबे समय तक शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए एक शिक्षक प्रशिक्षक व शिक्षाविद् के रूप में पहचान।
2. छत्तीसगढ़ के लिए स्कूली पाठ्यक्रम निर्माण में सहभागिता, कक्षा 1 से 9 तक की पाठ्यपुस्तकों का लेखन व समन्वय।
3. नव साक्षरों के लिए ‘हमारा अधिकार‘ पुस्तक का लेखन।
सम्मान - 1. उत्कृष्ट शिक्षक प्रशिक्षण सम्मान राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् भोपाल (म.प्र.) 2.साक्षरता सम्मान, जिला साक्षरता समिति, दुर्ग,
3.बिलासा साहित्य सम्मान, बिलासा कला मंच, बिलासपुर 4. समाज गौरव साहित्य सम्मान, समाज गौरव समिति, रायपुर व जिला बालोद द्वारा ।
5.यूरोपीय देशों में शिक्षा व्यवस्था के अध्ययन हेतु नीदरलैंड का शैक्षिक प्रवास।
6.बाल साहित्य शोध संस्थान बनौली, दरभंगा की ओर से शंभू अगेही बालसाहित्य शिखर सम्मान।
7.युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच नई दिल्ली की ओर से भारतेन्दु हरिश्चंद शिखर सम्मान 8. स्व. पतिराम साव साहित्य सम्मान- दुर्ग जिला साहू समाज द्वारा।
पत्र व्यवहार का पता - बलदाऊ राम साहू,
गोविन्दाशीष
वार्ड नं 53, न्यू आदर्श नगर, होटल साईं राम के पास, पोटिया चैक, दुर्ग (छत्तीसगढ़) 491001
मोबाइल - 09407650458,
ईमेल - br.ctd1958@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें