शुक्रवार, 20 मई 2022

डॉ शरद सिंह जी के नवगीत प्रस्तुति : ब्लॉग वागर्थ


29 नवम्बर 1963 को मध्य प्रदेश के जिला पन्ना में  जन्मी एवम् भारतेन्दु मिश्र जी के सम्पादन में ' नवगीत एकादश ' की सहभागी कवि डॉ शरद सिंह जी का लेखन के प्रति रुझान बाल्यावस्था में ही अपनी माँ साहित्यकार डॉ विद्यावती ' मालविका ' जी की वजह से हुआ । वे मानती हैं कि उनकी कहानी ' गीला अंधेरा ' ,जिसकी नायिका सरपंच चुनी जाती है किन्तु उसकी सारी गतिविधियाँ पति द्वारा संचालित हैं ,  का प्लॉट उन्हें स्त्रियों के कष्टों से अधिक जोड़ गया । कहीं न कहीं यहीं से वह अपने स्त्री विमर्श लेखन की यात्रा का प्रारम्भ मानती हैं ।
   ऐसा नहीं है कि यथार्थवादी रचनाकार  शरद सिंह जी की क़लम सिर्फ़ स्त्री विमर्श पर ही चली हो , वे अपने समय की सभी विसंगतियों पर खुलकर अपना विरोध एवम् पीड़ा दर्ज़ करती हैं , किन्तु स्त्री विमर्श पर उनका लेखन निश्चित ही विशिष्ट स्थान रखता है । 

आइये पढ़ते हैं उनके कुछ नवगीत ।
---------------------------------------------------------------------------

(१)

छत पर पड़ी दरार
-----------------------
  
टूटी खिड़की
उखड़े द्वार
छत पर पड़ी दरार।

लालटेन की
बाती जैसे
धुंआ-धुंआ तक़दीर हुई ।
फटी चादरें
सीने में ही
उंगली में चुभ गई सुई ।

खाली जेबें
जागी आँखें ,
सपने लगें कटार।

बूढ़ी आँखों
हुआ मोतिया
दुनिया मकड़ी जाल लगे ।
निरे अपरिचित
जैसे मिलते
जन्मों से जो रहे सगे ।

घर के रिश्ते
बैर भुनाते ,
टूटे सभी करार।

कभी तो मुट्ठी
गरम रहेगी
बहना की शादी होगी ।
शायद चंगा
हो जाएगा
क्षुधा-तपेदिक का रोगी ।

कटे पेड़ का
हरियल सपना ,
हमको मिला उधार।
     --------

(२)
मुटिठयों में प्यास भींचे
---------------------------

धूप में जलते
दिवस
पथरा गए ।

फुनगियों पर
गिद्ध बैठे
टोहते
बंज़र बग़ीचे ।
जेठ की
तपती दुपहरी
मुट्ठियों में 
प्यास भींचे ।

फूलते-फलते
शहर
मुरझा गए ।

भीतरी मन
और आँगन
ओढ़ते
गहरी उदासी ।
रक्तपाती
रास्तों से
दूरियाँ हैं
बस, ज़रा-सी ।

आँख में पलते
सपन
धुंधला गए।
--------

(३)

पिंजरे में बेचैन सुआ
-------------------------

गीली लकड़ी
भीगी आँखें
धुआँ -धुआँ
छप्पर सारी रात चुआ ।

सिलवट वाले 
बिस्तर पर
बूँद-बूँद कर 
असगुन छाया ।
   मन का 
   कच्चा फर्श सिताया ।

उधड़ी सीवन
फूटी क़िस्मत
धुआँ-धुआँ
पिंजरे में बेचैन सुआ।

दस्तक वाली 
चौखट पर
सन्नाटे ने 
भीड़ लगाया ।
    घर का
    औंधापन गहराया ।

सूनी देहरी
टूटा दरपन
धुआँ-धुआल
हरदम बेहद बुरा हुआ।
--------

(४)

सून में निचाट में
--------------------

धूल है ललाट में
क़िस्मत ने डाल दिया
चक्की के पाट में ।

खण्डहर-सी
ज़िन्दगी
टूटता पलस्तर ।
अस्मत की
कोट का
उधड़ गया अस्तर ।

दर्दों की लाट में
त्राहि-त्राहि करता मन
सून में, निचाट में ।

आँगन के 
बीच में
मेंहदी की बाड़ ।
बैर भाव
झांकता
छप्पर को फाड़ ।

तौल और बाँट में
पर्दा ही शेष बचा
टूटे कपाट में ।

असगुन की
आहटें
और दिया बासी ।
रात-रात
जागती
बाबा की खाँसी ।

आँसू के घाट में
भूख के तपेदिक ने
डाल दिया खाट में।
    ----------

(५)

चिड़िया तरसे दाने-दाने
----------------------------

खुले पंख की बंद उड़ाने
    चिड़िया तरसे दाने-दाने।

इकलौते
सूरज से झाकें
मुट्ठी भर
किरणों के तिनके
शहरों की
परिपाटी बूझो
तुम किनके, हम किनके?

रिश्तों के हैं रिक्त खज़ाने
   तिल-तिल टूटे नेह सयाने।

सपनीलीं 
आखों की दुनिया
पलछिन
सपन सहेजे
मौसम ने
जैसे रख डाले
तेज़ धूप में खुले बरेजे

हर चेहरे बेबस, बेगाने
   मनवा गए दुखी तराने।
     ---------------

(६)

टूटती उड़ान
---------------

पथरीली रातें 
और दिवस बंजर।

बंधुआ-सी 
देह रहे 
हरदम बीमार ।
लोटे भर 
शोक और 
चुल्लू भर हार ।

अनुभूति घातें 
रचें खेल दुष्कर।

बाबा के
गमछे में 
टीस भरी गंध ।
अपनों ने 
फूँक दिए 
नेह के प्रबंध ।

जुदा-जुदा बातें 
अलग-अलग आखर ।

सकुचाई 
उम्मीदें 
टूटती उड़ान ।
तिनकों की 
झोपड़ी 
फूस का मचान ।

टुकड़ों-सी गातें
और दुखी छप्पर।
--------------

(७)

सपन कपासी
-----------------

मीलों लम्बी
घिरी उदासी
        देह ज़रा-सी।

कुर्सी, मेजें,
घर, दीवारें
सब कुछ तो मृतप्राय लगें

बोझ उठाते
अपनेपन का
पोर-पोर की तनी रगें

बंज़र धरती
नेह पियासी
       धार ज़रा-सी।

गलियां देखें
सड़के घूमें
फिर भी चैन न मिल पाए

राह उगा कर 
झूठे   सपने
नई यात्रा करवाए

रोती आंखें
सपन कपासी
     रात ज़रा-सी।
--------

(८)

दर्द लिखे बूटे
----------------

मन के रूमाल पर
दर्द लिखे बूटे।

रिक्शे का पहिया
गिने
तीली के दिन ।
पैडल पर पैर चलें
तकधिन-तकधिन।

भूख करे ताँडव
थकी देह टूटे।

अनब्याही बिटिया
सुने
बेबस रुनझुन ।
अहिवाती कंगन को
खाते हैं घुन ।

ड्योढ़ी का दर्पण
इंच-इंच फूटे।

चिल्लर की दुनिया
बुने
सपनों के घर ।
झुग्गी के तले उगे
रिश्ते जर्जर ।

दारू की बोतल
शेष भाग लूटे।
     --------

    -डॉ (सुश्री ) शरद सिंह