बुधवार, 6 अप्रैल 2022

कवि परिचय : गणेश गम्भीर जी प्रस्तुति वागर्थ

परिचय


गणेश गम्भीर

नाम- गणेश शंकर श्रीवास्तव
जन्मतिथि- 07 सितम्बर 1954
पिता- स्व० विश्वनाथ लाल
माता- स्व० इन्दुरानी
शिक्षा- परास्नातक

कृतियाँ-
तुम्हारे नाम के अक्षर - कविता संग्रह
फैसला दो टूक, संवत् बदले, वंश-वृक्ष का वन संकट में, शब्द हैं या शब्द के अक्षर, नहीं के आस-पास - सभी नवगीत संग्रह
रास्ता बर्फ़ है, साफ़गोई, अनुभव है जाना-पहचाना - सभी ग़ज़ल संग्रह

सम्पादन-
 'समकालीन गीत सोहराई' समवेत संकलन (नचिकेता जी के साथ सम्पादन) 
'विन्ध्य वैभव' - विन्ध्य महोत्सव समारोह ग्रन्थ 1999
 नवगीत पत्रिका- 'उत्तर'

विशेष-
अनेक समवेत संकलनों के सहयोगी कवि। 
देश की प्रायः सभी प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित। 
दूरदर्शन एवं आकाशवाणी से रचनाओं का नियमित प्रसारण। 
 उ०प्र० हिन्दी संस्थान के 'बलवीर  सिंह रंग' पुरस्कार समेत अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित। 

सम्पर्क-

घास की गली, वासलीगंज, मीरजापुर,  उ०प्र०-231001
मोबाईल- 9335407539, 7985426007