नेमा माहुले का एक गीत
____________________
योग्यता को मिले यश जरूरी नहीं,
श्रेष्ठ हो कर अचर्चित कई लोग हैं ।
कर्मपथ पर बढ़े अनवरत जो चरण,
ख्याति से माँगते वो नहीं है शरण ।
कीर्ति का नाद चाहे निनादित न हो,
नाम अधरों सजे या प्रसादित न हो ।
अर्चना से परे वंचना से परे,
मौन रहकर समर्पित कई लोग हैं ।
श्रेष्ठ हो कर अचर्चित कई लोग हैं ।
शुद्धतम काव्य को रच रहे छंद में,
हैं कला के पुजारी स्व-अनुबंध में ।
लक्ष्य साधे सतत साधनालीन हैं,
बुद्धिदा के तनय ज्ञान तल्लीन हैं
सर्जना बस रही श्वास-दर-श्वास में,
सर्जना में समाहित कई लोग हैं ।
श्रेष्ठ हो कर अचर्चित कई लोग हैं ।
मोहते ही नहीं लब्धि के श्री शिखर,
पद प्रतिष्ठा न मोहित करे लेश भर ।
कामनाएँ न किंचित कि जयकार हो,
निज प्रभा का जगत में सुविस्तार हो ।
चाहना को चरण में सजाए हुए,
तृप्ति से पूर्ण परिचित कई लोग हैं ।
श्रेष्ठ हो कर अचर्चित कई लोग हैं ।
तृप्ति