मंगलवार, 14 मई 2024

प्रदीप दुबे जी के नवगीत प्रस्तुति वागर्थ ब्लॉग


वागर्थ में आज
__________

गीत नवगीत पर एकाग्र समूह वागर्थ में आज प्रस्तुत हैं कविवर प्रदीप दुबे जी के नवगीत
           समूह वागर्थ के सन्दर्भ में यदि इसकी स्थापना की बात करें तो आज की तिथि में ऐसा कोई गीतकार या नवगीतकार नही है समूह वागर्थ से परिचित न हो और समूह वागर्थ में ना छपा हो. हमारे संस्थापक श्री मनोज जैन मधुर जी गीत नवगीत के पूरे दृश्य परिदृश्य पर पैनी नज़र रखते आए हैं।
यदि आपके गीतों में नवता है या वैचारिकी है तो वह आपके गीतों को ढूँढकर समूह में चर्चार्थ प्रस्तुत कर देंगे।
        इन बातों को मैंने पिछले चार पाँच वर्षों में इसी समूह में रहकर देखा है। यह मेरा सौभाग्य है मनोज जैन 'मधुर' जी ने मुझे इतने चर्चित समूह में काम करने का अवसर दिया मैं उनका कृतज्ञ मन और भाव से आभार व्यक्त करता हूँ। इतना ही नहीं मनोज जी मुझे कदम कदम पर सम्हालते हैं अपने बहुमूल्य सुझाव देते हैं।
                उनका कहना है कि किसी भी रचनाकार पर चर्चा करते समय हमें प्रस्तुत गीतों पर अपनी दमदार वैचारिकी जरूर लिखनी चाहिए।
          उनके इस निर्देश को ध्यान में रखते हुए प्रस्तुत हैं कवि प्रदीप दुबे जी के कुछ अतीत जीवी कल्पना के नवगीत 
      प्रदीप जी के नवगीत शैल्पिक स्तर पर बहुत कसे हुए हैं। कथ्य में बहुत कुछ कहने के लिए भले ही दुबे जी के पास नया ना होने के बाबजूद इनके गीतों में कहन का नायाब तरीका सम्मोहित करता है। मूलतः कवि को चाहिए कि वह अपने समय को तीसरी आँख से पकड़े और कथ्य को समकालीनता से भी जोड़े। 
       आइए कवि के प्रस्तुत गीतों पर चर्चा करें और अपनी बात एक शालीन टीप के माध्यम से समूह में कवि और पाठकों के अवलोकनार्थ जोड़ें।
       आज के लिए इतना ही
 प्रस्तुति
 वागर्थ

समूह वागर्थ के लिए 
सम्पादक 
संजय सुजय बासल 
बरेली मध्यप्रदेश से

पढ़ते हैं प्रदीप दुबे जी के नवगीत
________________
एक

लंदन की सिगरेट
_________________

बेटा,जब दद्दू जीते थे
खाकर आधा पेट
तब भी राजाजी पीते थे
लंदन की सिगरेट

हमने खाए अमरीका के
रद्दी गेहूं, लाल
जैसे-तैसे कर जुट पाती
ढुल-ढुल पनिया दाल
राजाओं को खाते देखा
काजू भर-भर प्लेट

संभव है वे अपने कपड़े
पेरिस में धुलवाएं
हो सकता है बाल कटाने
सिंगापुर तक जाएं
बस्ती उनकी, जंगल उनके
कहीं करें आखेट

सुनी नहीं है तूने शायद
तुलसी की चौपाई
समरथ का कुछ दोष नहीं है
कह कर गए गुंसाई
रख ले आरोपों के धागे
अपने पास लपेट
____________________
दो

भुआ नहीं आई
________________

अद्दू बता रहा था आसों
भुआ नहीं आई

छोड़ दिया बड़के बापू ने
अब घर आना जाना
बना लिया है काकाजी ने
अपना अलग ठिकाना
जिज्जो राखी पर आई थी
इक दिन रुक पाई

जबसे कटा नीम आँगन का
आती नहीं चिड़ैया
जहां सार थी,है शौचालय
रही न बछिया-गैया
दोनों के हिस्से की रोटी
कुतरू ने खाई

बचुआ तोड़ लिए इक निबुआ
गुस्सा गए पड़ोसी
झगड़ी खूब पड़ोसन भौजी
पानी पी-पी कोसी
डेढ़ साल का हुआ अबोला
ऐसी रिसियाई

घर का रस्ता भूल गए
बापू के मित्र पुराने
हालचाल तक नहीं पूछते
बात हुई क्या जाने
बड़का कहता "बदल गया जुग"
समझा कर भाई
_______________________
तीन

 मैं न जा सकूँगा
_________________

दे रहा आवाज मुझको-गाँव
मैं न जा सकूंगा
हो गए आदी, सड़क के-पाँव
मैं न जा सकूँगा

कुहकती अमराइयों में
वन बबूलों के उगे हैं
अब नदी मीठी कहां है
लोग रेती के सगे हैं
पार अब करती नहीं है-नाव
मैं न जा सकूँगा

दूर कब का हो चुका हूँ
धूलधर पगडंडियों से
हो गई पहचान गहरी
माल नामक मंडियों से
भा गई मन को दमकती-ठाँव
मैं न जा सकूँगा
______________________
चार

बहुत दिनों से उसका कोई
पत्र नहीं आया
सब घर आए-पर
बचपन का मित्र नहीं आया

महिनों से बिरवा कनेर का
हँसता नहीं दिखा
मौन मोगरा छंद-गंध के
लिखता नहीं दिखा
बहुत दिनों से चिड़िया ने भी
गीत नहीं गाया
सब घर आए पर
बचपन का मित्र नहीं आया

ऊब रही है कबसे बैठक
गपशप नहीं हुई
सारी चीजें बैठ गई
कानों में ठूंस रुई
पीने को पी रोज चाय का
स्वाद नहीं भाया
सब घर आए पर
बचपन का मित्र नहीं आया

बहुत दिनों से छत पर उतरी
शाम नहीं महकी
न कुछ छलका न कुछ खनका
नहीं बात बहकी
दर्द नयन की डगर पार कर
ढुलक नहीं पाया
सब घर आए पर
बचपन का मित्र नहीं आया
_______________________
पाँच

सुख बस एक कटोरी
______________________

दुख पूरे घर भर में छितरे
सुख बस एक कटोरी जिज्जो
जैसे हाल रहे सावन में
वैसे ही हैं होरी जिज्जो

कुछ पंछी निमिया पर बैठे
कुछ जामुन कुछ आम पर
लेकिन सबका ध्यान स्वयं के
काम नाम पर दाम पर
जो सबको जोड़े रखती थी
टूट गई वह डोरी जिज्जो

बड़े-बड़ों की पहुँच बड़ी है
छोटे हैं सरकार के
बचे हुए हैं जो बेचारे
वे समझो करतार के
स्वयं लिखें या फिर रहने दें
किस्मत अपनी कोरी जिज्जो

रकम महाजन के घर गिरवी
सपने बोए हार में
पूस माघ की ठंडी झेली
तीखा घाम कुंआर में
पर डाली पर जब फल आए
मौसम ने झकझोरी जिज्जो

आस अभी भी संजो रखी है
जायेंगे दिन त्रास के
अपनी बस्ती भी आयेंगे
दिन मधुरिम मधुमास के

इसी आस पर टूटी,बगरी
हिम्मत पुनः बटोरी जिज्जो
_______________________
छह

रोने हैं इस बात के
____________________

क्या बतलाएं बालू भैया
रोने हैं इस बात के
न संपूरन बने शहर के
रहे न अब देहात के

बातचीत की अनघड़ शैली
आड़े आ ही जाती है
कभी-कभी तो अंगरेजी में
बुंदेली घुस जाती है
लगता है हम मन‌इ बन गए
एक अलग ही पांत के

जींस पहन कर घूमा करते
सेंत रखी पर धोती भी
चित्र विदेशी टांग रखे हैं
उकरी भीत जिरौती भी
पिज़्ज़ा-बर्गर भी खा लेते
ख‌उआ रोटी-भात के

देखादेखी अंगरेजी में
नामपट्टिका लगा रखी
बालकनी में बड़े जतन से
नागफनी भी सजा रखी
पर भीतर से अब भी प्रेमी
जूही ,पारिजात के
_______________________

आदरणीय
प्रदीप दुबे "दीप" जी का जन्म 17फरवरी 1956को ग्राम सांगाखेड़ा कलां,तहसील 
मखननगर (बाबई)जिला नर्मदापुरम(होशंगाबाद) मध्यप्रदेश में हुआ था।
आपने एम ए अर्थशास्त्र से की,
आपकी प्रकाशित पुस्तकें,
गीत संग्रह,,
फिर कुंडी खटकी है,
कुछ मत पूछो बंसी भैया,

दोहा संकलन,,,
आ जाया कर गांव
आपकी रचनाएं विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में और समवेत संकलनों में ,
  
 संपर्क-2/73 रिवर व्यू रेसीडेंसी
          मालाखेड़ी रोड,नर्मदापुरम
           मध्यप्रदेश 461001
चलित वार्ता-9302786415
                  9826280437