होली विशेषांक
____________
तन-मन में मस्ती भरे,ये फागुनी बयार।
अपने रँग रँगने लगा रंगों का त्योहार ।।
रंग चढ़ा है फागुनी गोरी है बेहाल ।
बाबा भी मदमस्त हैं, नाचें देकर ताल ।।
हँसता फागुन आ गया, बहके मन्द समीर।
निर्गुनियाँ को भूलकर
गावैं फाग कबीर ।।
जबसे फागुन आ गया, बढ़े नेह सम्बन्ध।
भौरों के होने लगे, कलियों से अनुबंध ।।
झाँझ-मंजीरे बज रहे
बढ़ती ढोलक थाप ।
फगुआ गाते लोग सब
भूले दुख- संताप ।।
ऊंच- नीच जग भूलता
सबका सम व्यवहार।
एक रंग में रँग गया,
सतरंगा त्योहार ।।
होलिकोत्सव- पर्व की सपरिवार हार्दिक बधाई , शुभकामनाएं ।
देवेन्द्र शुक्ल 'सफल'
कानपुर
3
किसके साथ मनायें होली
किसके साथ मनायें होली,
रामू चाचा सोच रहे हैं !
इसी दिवस के लिए मरे थे ?
अपना माथा नोच रहे हैं !
बाँट -बाँट कर अलग हुए सब
बोलचाल सब बंद पड़ा है,
सबदिन तो जी लिये किसी विध,
दिवस आज का क्यों अखरा है !
हाय पड़ोसी की क्या सोंचे,
भाई सभी दबोच रहे हैं ।
भाईचारा रहा नहीं वो,
भौजाई अनजानी अब तो,
दीवारें अब ऊँची -ऊँची,
मिल्लत हुई कहानी अब तो,
अपने-अपने स्वार्थ सभी के,
बचे कहाँ संकोच रहे हैं ।
बेटे सब परदेश, बहू क्यों
घर आयेगी, क्या करना है,
होली और दिवाली में बस बुड्ढे को
कुढ़-कुढ़ मरना है।
आँगन-देहरी नीप रहे खुद,
दुखे कमर, जो मोच रहे हैं ।
गाने वाले होली को अब
नहीं बचे हैं,ना उमंग है,
किसी तरह दिन काट रहे हैं
बूढ़े -बूढ़ी, ना तरंग है ।
नवयुवकों में संस्कृति के प्रति
सोच अरे जो ओछ रहे हैं।
हुआ गाँव सुनसान भाग्य
इसका करिया है, यह विकास है,
अब गाँवों से शहरों में
होली बढ़िया है, यह विकास है ।
दरवाजे पर बैठे चाचा रह-रह
आँखें पोछ रहे हैं ।
●
हरिनारायण सिंह 'हरि'
आई रे होली
रंग लगाने रंग जमाने,
आई रे होली ।
प्रीति लगाकर रीति निभाने,
आई रे होली ।
रंग लगाकर छिपे मनोहर,
ढूंढे जग सारा ।
देख श्याम को जले राधिका,
मन अपना मारा ।
बदला लेने और सताने,
आई रे होली ।।
ढोल-मंजीरे बजे नगाड़े,
सा-रा-रा होली ।
झूम झूम कर नाचें सारे,
सजे माथ रोली ।
मन के सारे भेद मिटाने,
आई रे होली ।।
गुजिया-पापड़ बनते हर घर,
दिखते दो-दो सब ।
गिरते-उठते फिर-फिर गिरते,
पी ली भंँगिया जब ।
मादक फागुन में इठलाने
आई रे होली ।।
आनंद सौरभ उपाध्याय
प्रीति की नव कल्पना ले
रामकिशोर मेहता
रंगोत्सव पर रंगीन शुभकामनाएं------------------
जवाब देंहटाएंऐसों रंगों मन संग जो श्याम के,तंग हुआ तन भंग चढ़ी है।
नैनन सों रसधार बही अरु, मादक अंग सुगंध चढ़ीं है।
हाथ कंपें तो बजे कंगना,कटि किंकिनि नूपुर चंग चढ़ी है।
होली मची मन आंगन बीच में, खींच निकट हुड़दंग बढ़ी है।
*****************************************
मादक मंद सुगंध बयार औ आंखन आंखन आंख मिचौली।
हाथन हाथ गुलाल मलौ अरु गालन गालन छा गई रोली।
नैनन सों पिचकारी चलें और बैनन रंग अबीर की झोली।
ऐसी मची विंदरावन में सखी श्याम के संग में होली रे हो ली
**************************""**************
या मन की मटकी में सखी कछु काम को क्रोध को दूध लै डारौ।
लोभ को जामन देकें जरा फिर मोह से या घट को रख डारौ।
कर्मन की मथनी से मथौ तुम माखन और मठा करौ न्यारौ
ऐसो ये माखन चोर लें वे तुम कान्हा को माखन चोर पुकारौ।
******************************************
@ डॉ मुकेश अनुरागी शिवपुरी
सभी मनीषियों को होली पर हार्दिक शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंएक से बढ़कर एक फाल्गुन के रंग में सराबोर रचनाएँ पढ़कर मन बसंती हो गया!
जवाब देंहटाएंवागर्थ का बहुत आकर्षक, विशिष्ट एवं कविता के रंगों और उमंगों से भरा सुन्दर विशेषांक। वागर्थ टीम को बहुत-बहुत बधाई!
जवाब देंहटाएंसाथ ही वागर्थ से जुड़े सभी सदस्यों एवं रचनाकारों को होली की हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई!
सभु रचनाएँ पढीं। अलग-अलग भाव बोध के हैं सभी गीत। उल्लास और उमं है तो कहीं कसक और वेदना भी है। उत्तम प्रयास आपका। साधुवाद। पर्व की हार्दिक बधाई शुभकामनाएँ
जवाब देंहटाएंहोली के रंगों सा रंगीन और मनभावन विशेषांक।
जवाब देंहटाएंसरस रचनाओं का सुंदर संकलन।
सभी सम्मिलित रचनाकारों को बधाई, अभिनंदन और शुभकामनाएं।
सुन्दर, सामयिक, रसीला आयोजन। बहुत-बहुत बधाई
जवाब देंहटाएंकुशल संपादन,संग्रहणीय विशेषांक । संपादक मंडल एवं सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई....
जवाब देंहटाएंहोली विशेष पर एक से बढ़कर एक रचनाएँ।
जवाब देंहटाएंकुशल संपादन।
संपादक मंडल एवंसभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई।
सामायिक परिप्रेक्ष्य में एक से बढ़कर एक रचनाएं
जवाब देंहटाएंविविध रंगों से सुसज्जित अलग-अलग भाव अलग -अलग रस सुंदर संकलन।
सभी रचनाकारों को हार्दिक बधाई।
आप सभी टिप्पणी प्रदाता मित्रो का कृतज्ञ मन से आभार।
जवाब देंहटाएंरंग पर्व होली के उपलक्ष्य में बहुत सुंदर, शानदार और श्रमसाध्य प्रस्तुति, वागर्थ परिवार को होली की शुभकामनाएं और बधाई 💐💐
जवाब देंहटाएंबहुत - बहुत बधाई मनोज जी। बहुत समृद्ध अंक बना है। इस पूरे अंक की विशेषता कुछ प्रतिष्ठित नवगीत कवियों की उपस्थिति के बावजूद बहुत से नये नामों की दमदार उपस्थिति है। बहुत-बहुत बधाई सभी शामिल रचनाकारों को होलिकोत्सव की भी और यहाँ सहभागिता की भी। आपको विशेष बधाई एक शानदार आयोजन के लिए।
जवाब देंहटाएंसादर
राजा अवस्थी, कटनी