गुरुवार, 3 मार्च 2022

मयंक श्रीवास्तव जी के तीन गीत

मयंक श्रीवास्तव जी के तीन गीत 
_______________________


                   गीत-साधना के शिखर पुरुष वरेण्य गीतकार मयंक श्रीवास्तव जी के तीन गीत उनके चर्चित गीत संग्रह  "इस शहर में आजकल" से साभार समर्थ गीतकार मयंक श्रीवास्वत जी के गीत पढ़कर और सुनकर मुझे गीतों के बारे में यह कहना होता है कि इनकी आदिम-संस्कृति की ध्वनियाँ आज तक आ रही हैं। मतलब यह कि गीतों को किसी भी युग में न तो नकारा जा सकता है और न नकारा जाएगा। 
                              मयंक के गीत आज की जिंदगी को गाते और बयान करते हैं। गीत ,भाषा की जटिलता और अधिक प्रयोगों को बर्दाश्त नहीं करते। इन गीतों का भी यही वैशिष्ट्य है जिसे मैं बार- बार कहता हूँ।

राम अधीर
____________

प्रस्तुति
वागर्थ
________

एक

दौड़ गया फागुन ।
___________________

अब की बार 
कई सौगातें 
छोड़ गया फागुन ।

टूटे संबंधों को 
फिर से 
जोड़ गया फागुन ।

द्वार - द्वार पर 
दस्तक देती 
हवा निगोड़ी है ।

वैरागन 
बगिया ने 
नूतन चूनर ओढ़ी है ।

अपना धरती पर 
सब अर्क 
निचोड़ गया फागुन ।

सुस्त घाटियों की 
महफिल में 
हलचल दौड़ गई ।

हर पत्ती 
हर कली 
प्यार की गाती ग़ज़ल नयी ।

पिछले सारे 
अनुबंधों को 
तोड़ गया फागुन ।

बहुत दिनों के बाद 
धरा का 
सन्नाटा टूटा ।

रस रंगों से 
भरा हुआ घट 
जगह-जगह फूटा ।

बहुत पकड़ना चाहा 
लेकिन 
दौड़ गया फागुन ।

दो

समझा रही चिड़िया
______________________

गीत मस्ती का 
निरन्तर
गा रही 
चिड़िया ।

जिंदगी क्या है 
हमें 
समझा रही 
चिड़िया ।

मुस्कुराकर कर दर्द के
विष को सदा पीती ।
वह किसी की मेहरबानी 
पर नहीं जीती।
अर्थ जीने का सही
बतला रही 
चिड़िया ।

सामने विपरीत मौसम 
की रुकावट हो ।
या कि आंखों में जमीं 
कोई थकावट हो ।
यह नहीं देखा कभी 
पछता रही 
चिड़िया ।

दौड़ती रहती कभी 
थकती नहीं देखी ।
वह किसी भी मोड़ पर 
रूकती नहीं देखी ।
पाँव अपने मौज से 
थिरका रही 
चिड़िया।

तीन
हमें आदमी की छाया से
____________________________

हाथों में 
हर समय नुकीला 
पत्थर लगता है।

हमें आदमी 
की छाया से 
भी डर लगता है।

ऊब गया है मन 
अलगावों की पीड़ा सहते।
कुटिल इरादों को मुट्ठी में
बंद किए रहते।

जीवन 
जंगल के भीतर का
तलघर लगता है।

सम्बन्धों का मोल भाव है
खींचा तानी है।
पहले वाला कहाँ रहा 
आँखों में पानी है।

रिश्तों वाला 
सेतु पुराना
जर्जर लगता है।

लोग लगे हैं सोने
चाकू रखकर सिरहाने।
कविता लिखने वाला 
दुनियादारी क्या जाने।

हैं ऐसे हालात 
कि जीना
दूभर लगता है।

मयंक श्रीवास्तव 
___________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें