कविता पोस्टर विशेषांक
__________________
पोस्टर में कलाकार की कलात्मकता के चलते कविता में अक्षर चहक उठते हैं। बचपन से ही मुझे रंगों की हसीन दुनिया ने अपनी ओर जमकर आकर्षित किया। आज का यह विशेषांक अपने उस मित्र के नाम जिसने मेरे गीतों में अपनी खूबसूरत कलात्मकता के अनगिन स्नेहिल रंग तो भरे पर अपना नाम कहीं भी नहीं चाहा। जब गीत भेजा पोस्टर सुसज्जित होकर देर सबेर इनबॉक्स में आ गया।
मित्र ऐसे भी होते हैं पर सबके हिस्से में नहीं आते यह तो मेरा अपना सौभाग्य है। हाँ कुछ अच्छे काम हमसे हुए होंगे जिनका सुफल हमें मित्रता के रूप में मिल गया।
इस अंक को अपने अनाम मित्र को समर्पित करते हुए मैं अतीव प्रसन्नता का अनुभव कर गौरवान्वित हूँ। सामग्री हेतु आभार फेसबुक और गूगल से हमनें यहाँ कुछ पोस्टर्स जुटाए हैं। आशा है आपको पसन्द आएंगे।
सादर
प्रस्तुति
______
वागर्थ ब्लॉग
गीत और पोस्टर : अक्षय पांडेय
गीत : मनोज जैन
गीत : महेश अनघ
गीत : महेश अनघ
कविता : मनोज जैन
गीत : गरिमा सक्सेना
पोस्टर गरिमा सक्सेना : गीत मनोज जैन
गीत : इसाक अश्क
कीर्तिशेष : पंकज परिमल
मनोज जैन : नवगीत
गीत : अनिल जनविजय संरक्षक मार्गदर्शक प्रमुख एडमिन
वागर्थ समूह
कविता : अनिल जनविजय
पोस्टर शोधार्थी गोलेन्द्र पटेल गीत मनोज जैन
पोस्टर : रोहित रूसिया
यश मालवीय पोस्टर : अनाम मित्र
गीत : मधुशुक्ला
गीत : मनोज जैन
गीत मनोज जैन पोस्टर अनाम मित्र
गीत : मनोज जैन
कविता : राकेश पाठक
गीत: शेखर अस्तित्व
गीत : राम अधीर
गीत रूपम झा
गीत : राम सेंगर
मित्र सुबोध श्रीवास्तव जी की वाल से साभार
दोहा: कबीर
गीत : मनोज जैन
गीत मनोज जैन : पोस्टर रोहित रूसिया
कविवर रमेश गौतम जी की तूलिका से उभरा एक चित्र और कविता पोस्टर
गीत मनोज जैन
प्रतिभा मिश्रा जी सौजन्यता से मिला एक पोस्टर
वागर्थ रूप चित्र सौजन्य कुँवर रविन्द्र
मज़रुल अली वासै जी की वाल से साभार
रंग तूलिका मेरे आदर्श प्रिय कवि रमेश गौतम
गीत : मनोज जैन
गीत मनोज जैन
मनोज जैन : नवगीत
कीर्तिशेष दादा माहेश्वर तिवारी जी के गीत का अंश
गीत : माहेश्वर तिवारी
दोहा पोस्टर : मोनिका अस्थाना
मनोज जैन मधुर की एक चर्चित कृति
प्रस्तुति : ब्लॉग वागर्थ
प्रस्तुति : ब्लॉग वागर्थ
_____
ब्लोग पर भ्रमण हेतु आपका कृतज्ञ मन से आभार
मनोज जैन
भोपाल
२१/५/२४
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें