शनिवार, 18 मई 2024

कुँवर बेचैन जी के दो नवगीत प्रस्तुति वागर्थ ब्लॉग


कीर्तिशेष कुँवर बेचैन जी के दो नवगीत
प्रस्तुति
वागर्थ
टीम वागर्थ के लिए पोस्ट प्रस्तुति और संपादन 
      अनुराधा "अंजनी"

एक
_____

जीने का एक दिन
मरने के चार
हमने लिए हैं उधार

मटमैले मेज़पोश
लँगड़े ये स्टूल
ग़मलों में गंधहीन 
काग़ज के फूल
रेतीली दीवारें
लोहे के द्वार
हमने लिए हैं उधार

दो गज़ की देहों को
दस-इंची वस्त्र
इस्पाती दुश्मन को
लकड़ी के शस्त्र
झुकी हुई पीठों पर
पर्वत के भार
हमने लिए हैं उधार

घाव-भरे पाँवों को
पथरीले पंथ
अनपढ़ की आँखों को
एम.ए. के ग्रंथ
फूलों-से हृदयों को
कांटों के हार
हमने लिए हैं उधार

दो

मन बेचारा एकवचन
लेकिन
दर्द हजार गुने 

चाँदी की चम्मच लेकर
जन्में नहीं हमारे दिन
अँधियारी रातों के घर
रह आए भावुक पल-छिन

चंदा से सौ बातें कीं
सूरज ने जब घातें कीं

किंतु एक नक्कार-
गेह में तूती की ध्वनि
कौन सुने 

बिके अभावों के हाथों
सपने खील-बताशों के
भरे नुकीले शूलों से
आँगन-खेल तमाशों के
कुछ को चूहे काट गए
कुछ को झींगुर चाट गए

नए-नए संकल्पों के
जो भी 
हमने जाल बुने

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें