आज रमेश रंजक जी की जयन्ती पर उन्हें याद करते हुये ...
(1)
एक दीगर मार
-------------------
सह रहा हूँ
एक दीगर मार...
कैदखाने के झरोखे से
वही तो कह रहा हूँ
दीखते मुस्तैद पहरेदार,
कंठीदार तोते
टूटते लाचार खोखे
कुछ न पूछो
किस तरह से दह रहा हूँ
सह रहा हूँ
चन्द बुलडोजर
सड़क की पीठ पर तैनात,
हाँफती-सी, काँपती-सी,
आदमी की जात
उफ !
कलम होते हुए
पाबन्दियों में रह रहा हूँ
कह रहा हूँ ।
(2)
सम्बोधन झूले
------------------
सुधियों की अरगनी बाँध कर सम्बोधन झूले
सहन भर गीत फूल-फूले
सर्वनाम आकर सिरहाने
माथा दबा गया
अनबुहरा घर लगा दीखने
फिर से नया-नया
तन-मन हल्का हुआ, अश्रु का भारीपन भूले
मिली, खिली रोशनी, अँधेरा
पीछे छूट गया
ऐसा लगा कि दीवाली का
दर्पण टूट गया
लगे दीखने तारे जैसे हों लँगड़े-लूले
हवा किसी रसवन्ती ऋतु की
साँकल खोल गई
होठों की पँखुरी न खोली
फिर भी बोल गई
सम्भव है यह गन्ध तुम्हारे आँचल को छू ले
दमक उठे दालान, देहरी
महकी क्यारी-सी
लगी चहकने अनबोली
बाखर फुलवारी-सी
झूम उठे सारे वातायन भीनी ख़ुशबू ले
(3)
ईमान की चिनगी
---------------------
हाय रे ! ईमान की चिनगी !
जोहती है बाट सारी उम्र
उजले एक दिन की
एक दिन यह यों नहीं आता
कि जैसे आम आते
टूट जाते हैं न जाने
किस तरह कितने अहाते
फूस के पाँवों तले
चिकनी छतें दिखतीं मलिन-सी
चटक मैले घाघरे
घुटनों उठी धोती किसानी
कामगर चिक्कट कमीज़ों का
चिपकता ख़ून-पानी
उफन कर तस्वीर सारी
बदल देता है पुलिन की
(4)
गीत-विहग उतरा
---------------------
हल्दी चढ़ी
पहाड़ी देखी
मेंहदी रची धरा ।
अँधियारे के साथ
पाहुना गीत-विहग उतरा ।
गाँव फूल-से
गूँथ दिये
सर्पिल पगडण्डी ने ।
छोर फैलते
गये मसहरी के
झीने-झीने ।
दिन,
जैसे बाँसुरी बजाता
बनजारा गुज़रा ।
पोंछ पसीना
ली अँगड़ाई
थकी क्रियाओं ने ।
सौंप दिये
मीठे सम्बोधन
खुली भुजाओं ने ।
जोड़ गया
सन्दर्भ मनचला
मौसम हरा-भरा ।
(5)
अजगर के पाँव दिये
-------------------------
अजगर के पाँव दिये जीवन को
और समय को डैने ।
ऐसा क्या पाप किया था मैंने ?
लहरों की भीड़ मुझे धकिया कर
जा लगी किनारे ।
झूलता रहा मेरा तिनकापन
भाग्य के सहारे ।
कुन्दन विश्वासों ने चुभो दिये
अनगिन नश्तर पैने ।
ऐसा क्या पाप किया था मैंने ?
शीशे का बाल हो गई टूटन
बिम्ब लड़खड़ाये
रोशनी, अँधेरे से कितने दिन
और मार खाये ?
पूछा है झुँझला कर राहों से
पाँवों के बरवै ने ।
ऐसा क्या पाप किया था मैंने ?
(5)
संक्षिप्त परिचय -
--------------------
नाम : रमेश रंजक ।
मूल नाम : रमेश उपाध्याय ।
उपनाम : रंजक ।
जन्म : 12 सितम्बर, 1938 ई.।
गाँव नदरोई , ज़िला-अलीगढ़, उत्तरप्रदेश ।
माँ : श्रीमती सुख देवी उपाध्याय ।
पिता : पं. दाताराम उपाध्याय ।
शिक्षा :
प्राथमिक परिषदीय प्राथमिक शाला नदरोई, अलीगढ़। ग्यारहवी कक्षा उच्च.माध्य.आर्य विद्या.एटा। बारहवीं माहेश्वरी इंटर कालेज, अलीगढ़ । बी.ए.धर्म समाज कालेज, अलीगढ़ । एम.ए.,एम.एम.एच.कालेज गाजियाबाद से तथा बी.एड.,धर्म समाज कालेज, अलीगढ़ उ.प्र. से ।
प्रकाशित कृतियाँ :
[1] 'किरन के पाँव' नवगीत संग्रह ।
[2] 'गीत विहग उतरा' नवगीत संग्रह ।
[3] 'हरापन नहीं टूटेगा' नवगीत संग्रह।
[4] 'मिट्टी बोलती है' नवगीत/जनगीत संग्रह ।
[5] 'इतिहास दुबारा लिखो' नवगीत/जनगीत संग्रह।
[6] 'रमेश रंजक के लोकगीत'
[7] 'दरिया का पानी' नवगीत ग़ज़ल, कविताएँ ।
[8] गोलबंदी : बतर्ज़ आल्हा एक प्रबंधात्मक लंबी कविता ।
[9] 'अतल की लय' नवगीत, कविताएँ ।
[10] 'पतझर में वसंत की छवियाँ' नवगीत, कविताएँ ।