मंगलवार, 14 मई 2024

रमेश गौतम जी के नवगीत प्रस्तुति ब्लॉग वागर्थ

वागर्थ में आपका स्वागत है!

आज वागर्थ में वरिष्ठ कवि नवगीतकार आदरणीय रमेश गौतम जी के तीन नवगीत प्रस्तुत हैं।
_______________________

एक
धूप 
खिलेगी तुम 
कोहरे पर तीर चलाओ तो

तिमिर-जाल के 
आलिंगन में भोले-भाले गाँव 
मत उदास हो 
आएँगे आँगन किरणों के पाँव
 
एक 
सारथी बन
सूरज को देहरी लाओ तो

सोच-समझ धरना 
कलियों पर कोई तेज छुरी
इनकी किलकारी 
से बनता घर भी जनकपुरी 
कन्या-रत्न 
किसी सीपी से 
अलग हटाओ तो

ऊँच-नीच के 
कारागृह साँस बहुत टूटी 
मिल जाएगी 
मृत समाज को संजीवन-बूटी

पहले 
बेर किसी
शबरी के जूठे खाओ तो 

नारी नहीं मुद्रिका केवल अपनाओ छोड़ो 
कोई वचनबद्धता 
अपनी अनायास तोड़ो 

किसी 
स्वयंवर के 
प्रांगण में धनुष उठाओ तो। 

दो
 
सच न जाने 
इस हवा को क्या हुआ
 
तितलियों की पीठ पर 
चाकू चलाती यह हवा 
जुगनुओं को धर्म के
रिश्ते बताती यह हवा 

किस दिशा ने 
इस हवा का तन छुआ

यह हवा जो कल फिरी
हर एक माथा चूमती 
आज सड़कों पर यहाँ
कर्फ्यू लगाती घूमती 

लग गई
इसको किसी की बददुआ

इस हवा ने दाँव कुछ 
ऐसे चले 
मार डाला भाईचारे को 
गली में दिन ढले 

अब कहे 
मामू किसे किसको बुआ 
_______________________

तीन
          
 
तीर्थयात्रा 
करो तो सही 
आत्मा के अमरनाथ की

पुण्य-फल 
के लिए परिक्रमा 
मित्र संवेदना की करो 

एक लकवा लगी भोर के
संग में दो कदम 
तो कदम तो चलो 

पढ़ सको तो 
लकीरें पढ़ो 
एक मजदूर के हाथ की

आचरण से बड़ी कौन सी 
है तपस्या हमारे  लिए 
आत्ममंथन करो बैठकर 
पाप कितने अभी तक किए 

बस मिलेगी 
नयन कोर में 
बूँद प्रायश्चित के साथ की

पहन कर हम बड़े हो गए 
एक हीरा जड़ी मुद्रिका 
झुर्रियों से भरी देह को छोड़ कर चल दिए द्वारिका 

व्यर्थ
माता-पिता के बिना 
प्रार्थना है झुके माथ की

परिचय
________

आदरणीय रमेश गौतम जी
नवगीतकार, लघुकथाकार एवं समीक्षक है 
अध्यापन कार्य से सेवा निवृत्त के बाद स्वतंत्र लेखन प्रारंभ
नवगीत संग्रह 'इस हवा को क्या हुआ ' व दोहा संग्रह 'बादल फेंटें ताश ' प्रकाशित 
निवास-रंगभूमि, 78 बी संजय नगर बरेली-243005 (उ प्र) मो-9411470604,