मंगलवार, 9 जुलाई 2024

कवि हुकुमपाल सिंह 'विकल' जी के दो नवगीत प्रस्तुति : ब्लॉग वागर्थ

हुकुमपाल सिंह विकल जी के दो नवगीत

____________


कवि हुकुमपाल सिंह 'विकल'जी के दो नवगीत

                    


_________________________________


                                       विधागत संचरणशीलता मेरे स्वभाव का अभिन्न हिस्सा है पिछले हफ्ते देश के प्रख्यात साहित्यकार श्यामसुंदर दुबे जी के ललित निबन्ध के संकलन की एक पुस्तक 'कोई खिड़की इसी दीवार से' पढ़ रहा था। संकलन का नौवां ललित निबन्ध है "आग लगै तोरी आती-पाती" इस निबन्ध में श्यामसुंदर दुबे जी कवि त्रिलोचन जी की एक कविता 'चम्पा काले-काले अच्क्षर नहीं चीन्हती' के माध्यम से मानवीय संवेदना की सघन चर्चा की है।


                        लेखक ने संवेदनतहों की परत दर परत पड़ताल करते करते, मन की संवेदना को लोकमन की संवेदना से सलीके से जोड़ा है। पूरा निबन्ध बार-बार पठनीय है और हर बार नए अर्थ की व्याप्ति से पाठक को बाँध लेता है। निबन्ध में सहजता और स्वाभाविकता होने से ही यह बार-बार पठनीय है।

                              कुछ दिनों से मैं अपने अग्रलेख में स्वाभाविक और ठूँसे गए प्रतिरोध पर लगातार बात कर रहा हूँ और आगे भी करता रहूँगा। एक उदाहरण इस सन्दर्भ में मुझे प्रासंगिक लग रहा है। मंच पर एक कृषकाय कवि, वीर रस में पड़ोसी देश या सत्ता / विपक्षी पार्टी को सीधे-सीधे गरियाकर तालियाँ तो बटोर सकता है परन्तु अपने बनावटी संवेदन को स्वाभाविक संवेदन में नहीं बदल सकता।

       जैसे त्रिलोचन जी की कविता की एक पात्र चम्पा अनपढ़ होने पर भी संवेदना को पढ़ना जानती है, ठीक वैसे ही आम पाठक या आम श्रोता कविता में असली और नकली संवेदना और अवधारणा की सच्ची परख कर लेता है।

                              इसीलिए मेरी दृष्टि में पाठक बड़ा है और महत्वपूर्ण भी इस पूरे विमर्श का सार कवि हुकुमपाल सिंह जी अपने आत्मकथ्य में सिर्फ एक पँक्ति में पहले ही व्यक्त कर चुके हैं वे कहते है कि "गीत मानव मन के अन्तस् की प्रतीति है,अंतरदृष्टि और संवेदना की सरस अभिव्यक्ति भी।"

             प्रस्तुत गीतों में कवि की स्वाभाविक संवेदनाओं को पढ़ा समझा और महसूस किया जा सकता है।

आइए पढ़ते हैं सहज सरल सच्ची संवेदना के समय से मुठभेड़ करते हुए दो गीत


प्रस्तुति

©वागर्थ सम्पादक मण्डल

©वागर्थ ब्लॉग


खाते नहीं बने

___________

रोटी एक, खड़े आँगन में

भूखे चार जने

खाते नहीं बने


पहली किरण भोर की आई

उससे पहले जागे

पूरी धूप गई ऊपर से

हाथ न रुके अभागे


फिर भी रोटी के सौदागर 

रहते तने-तने


दिन-दिन बहा पसीना माथे

कटी रात सपनों में

संवेदन की एक झलक भी

नहीं दिखी अपनों में


आशा के अंबर में कितने

बादल घिरे घने


चार जनों ने उस रोटी को

सहज बाँट कर खाया

देख उसे आँगन का विरवा

मन ही मन मुस्काया

द्वार देहरी इसी खुशी में

लगे संग नचने


दो


अँधियारे छ्टे नहीं

_____________

कितने जतन किए फिर भी

अंधियारे छ्टे नहीं


सूरज की तानाशाही ने

ऐसे रंग बिखेरे

राजपथों पर डाल दिए

ओछी किरणों ने डेरे


दर्प सुनहरी कड़ी धूप के

बिलकुल घटे नहीं


आतंकों के हाथ लग गई

उजियारों की चाबी

इसीलिए हो रहे धुंधलके 

द्वार द्वार पर हाबी


जिनके पुरखों वाले कर्जे

अब तक पटे नहीं


सांस हवन की दीपक ने तो

ऐसी चलीं हवाएं

लगी टूटने परम्परा से

नेह भरी निष्ठाएं


सुख तो बंटते रहे आज तक

पर दुख बंटे नहीं


घूरे के दिन भी फिरते हैं 

ये दिन कहाँ रहेंगे

और कहाँ तक दीप विचारे

अत्याचार सहेंगे


इसीलिए अब तलक आस्था 

से वे हटे नहीं


हुकुमपाल सिंह 'विकल'

_________________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें