परिचय :
संदीप राशिनकर
--------------------------
जन्म - 7 मई 1958 , इंदौर
शिक्षा - बी.ई.( सिविल )
जाने माने चित्रकार , लेखक और समीक्षक |
कई अखिल भारतीय कला प्रदर्शनियों में चित्रों का चयन और प्रदर्शन |
लंदन ,मुंबई , गोवा ,इंदौर , नीमच आदि शहरों में एकल चित्र प्रदर्शनियों का आयोजन |
राष्ट्रीय स्तर की पत्र - पत्रिकाओं में हजारों चित्रों / रेखांकनों का प्रकाशन .
भारतीय ज्ञानपीठ सहित अनेक प्रतिष्ठित प्रकाशनों की पुस्तकों के सैकड़ों आवरण|
भित्ति चित्रों (म्यूरल्स) के क्षेत्र में अनेक स्थानों / प्रतिष्ठानों पर भव्य म्यूरल्स का सृजन
एवं अभिनव प्रयोगों से इस शैली में प्रतिष्ठित कार्य |
स्वयं द्वारा नव अविष्कृत शैली ब्रास/ स्टील वेंचर में सृजित अनेक कलाकृतियाँ देश -विदेश के कला
प्रेमियों के संग्रह में संग्रहित |
"केनवास पर शब्द " और जीवन संगिनी श्रीति के साथ संयुक्त काव्य कृति "कुछ मेरी कुछ तुम्हारी "
काव्य कृति प्रकाशित होकर देश भर में चर्चित व पुरस्कृत |
कविताओं के अलावा निरंतर कला -संस्कृति विषयों और समीक्षाओं का लेखन / प्रकाशन |
"जीवन गौरव " के अलावा देश भर में कई प्रतिष्ठित सम्मानों से सम्मानित |
संपर्क :
११-बी , मेन रोड , राजेंद्रनगर , इंदौर -४५२०१२ (म.प्र.)
मो. ९४२५३ १४४२२ / ८०८५३ ५९७७०
email :rashinkar_sandip@yahoo.com
web. http://www.sandiprashinkar.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें