शनिवार, 17 जुलाई 2021

कवि परिचय में डॉ भावना तिवारी

संक्षिप्त जीवन -परिचय

नाम : डॉ.भावना तिवारी
जन्म : कानपुर, उत्तर प्रदेश ।
माँ : श्रीमती सत्यवती मिश्रा
पिता : श्री शिव प्रसाद मिश्रा
पति : श्री अमित तिवारी 

शिक्षा : एम.ए.इतिहास,समाजशास्त्र। एम.एड.पी-एच.डी.समाजशास्त्र प्रारंभिक संगीत, व्यवसाय-प्रबंधन डिप्लोमा । अभिरुचियाँ : गायन, लेखन, पेंटिंग, क्राफ़्ट वर्क़, बाग़बानी,बतियाना ।

लेखन विधा : गीत, नवगीत, कविता, मुक्तक, दोहा,चौपाई, क्षणिका, हाइकु, डायरी,ललित-निबंध,आलेख तथा लघुकथा आदि।
प्रकाशित कृति :'बूँद-बूँद गंगाजल' गीत-नवगीत
संग्रह -2016 ।

प्रकाशन एवं प्रसारण : प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में एवं अंतर्जाल बेव पत्रिकाओं तथा विभिन्न ब्लॉगों में रचनाओं का प्रकाशन।"भावांकन"- नाम से ब्लॉग लेखन। आकाशवाणी एवं दूरदर्शन से रचनाओं का नियमित प्रसारण।

सम्मान-पुरस्कार : कानपुर की 'विकासिका साहित्यिक संस्था' द्वारा सर्वश्रेष्ठ गीतकार -1996, बाल-साहित्य संस्था द्वारा पुरस्कृत ,अभिव्यंजना साहित्यिक संस्था द्वारा 'अभिव्यंजना श्री' सम्मान- 2007, उत्तर-प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन युवा-प्रकोष्ठ द्वारा सम्मानित -2008 ,लाल जी टंडन द्वारा सम्मानित लखनऊ- 2010 ,साहित्य-भारती उन्नाव द्वारा सम्मानित -2011, शारदा जागृति विशिष्ट साहित्य सम्मान -2013 , संस्कार भारतीयम् साहित्यिक संस्था  द्वारा सम्मानित 2015 सहित अन्य पुरस्कार सम्मान काव्य पाठ- अखिल भारतीय कवि-सम्मेलनों मंचों में विगत 1994 से सक्रिय ।

सम्प्रति :निदेशक-कार्मिक विभाग- एम.के.टी.सोफ्ट्वेयर्स प्राइवेट लिमिटेड,नोएडा ।

ईमेल- drbhavanatiwari@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें