परिचय
कमलेश भट्ट कमल
(1) जन्म:
13फरवरी 1959 को सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश की कादीपुर तहसील के जफरपुर नामक गांँव में ।
(2) माता-पिता: श्रीमती रामराजी, श्री राम लौटन राय
(3) सहधर्मिणी: श्रीमती कुसुम लता
(4) शिक्षाः
एम.एस-सी.सांख्यिकी,लखनऊ विश्वविद्यालय से वर्ष 1979 में ।
(5) सृजन की विधाएँः
कहानी, ग़ज़ल, हाइकु, निबंध, समीक्षा, साक्षात्कार , यात्रा वृत्तांत, बाल- साहित्य आदि विधाओं में ।
(6) प्रकाशनः
विभिन्न विधाओं की कुल 21 पुस्तकें प्रकाशित:
क- कहानी संग्रह 04
*त्रिवेणी एक्सप्रेस
*चिट्ठी आयी है
*नख़्लिस्तान
*आदि काल व अन्य कहानियाँ
ख- ग़ज़ल संग्रह 04
*शंख सीपी रेत पानी
*मैं नदी की सोचता हूँ
* पहाड़ों से समन्दर तक
*शिखरों के सोपान
ग- यात्रा वृत्तांत 04
*सह्याद्रि का संगीत
* देवदार के साये में
* संस्कृति के पड़ाव
* मर्डेका की मीनारें
घ- साक्षात्कार संग्रह 02
*साक्षात्कार
*शपथनामा
च- आलोचना01
*हिन्दी ग़ज़ल: सरोकार,चुनौतियाॅं और
सम्भावनाऍं
छ- हाइकु संग्रह 01
*अमलतास
ज- बाल उपन्यास 02
*तुर्रम
*जंगल का लोकतन्त्र
झ- बाल कहानी संग्रह 02
*मंगल टीका
*दो सौ साल का आदमी
ट- बालकविता संग्रह 01
*अजब गजब
(7) संपादनः
03 हाइकु संकलन --हाइकु-1989, हाइकु-1999, हाइकु-2009 तथा
01 लघुकथा संकलन-
शब्द साक्षी का संपादन.
(8) सम्मान/पुरस्कारः-
1- उ.प्र. हिन्दी संस्थान,लखनऊ से 'मंगलटीका'(सूर नामित पुरस्कार-1995), 'शंख सीपी रेत पानी'(निराला नामित पुरस्कार-2001), 'नख्लिस्तान'(सर्जना पुरस्कार-2002), 'देवदार के साये में'(अज्ञेय नामित पुरस्कार-2012) तथा 'पहाड़ों से समन्दर तक'( बलबीर सिंह रंग सर्जना पुरस्कार-2015) से पुरस्कृत ।
2- परिवेश सम्मान-2000 से सम्मानित।
3- आर्य स्मृति सम्मान-2005 व 2016(समन्वित) से सम्मानित।
4- समन्वय सृजन सम्मान-2009, सहारनपुर से सम्मानित।
5- परम्परा ऋतुराज सम्मान-2012 से सम्मानित।
6- 'पहाड़ों से समन्दर' के लिए उ.प्र. राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, लखनऊ के डॉ. शिव मंगल सिंह सुमन पुरस्कार-2016 से पुरस्कृत।
7- राजवल्लभ साहित्य सम्मान -2017, देवरिया से सम्मानित।
8- सेवक साहित्यश्री सम्मान -2017, वाराणसी से सम्मानित।
(9) विशेषः-
* त्रैमासिक पत्रिका 'शीतल वाणी' द्वारा जनवरी-मार्च 2019 अंक के रूप में व्यक्तित्व व कृतित्व पर केन्द्रित 180 पृष्ठों का विशेषांक प्रकाशित।
* 'संगमन' के संस्थापक सदस्य, 'गीताभ' के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष।
* वर्ष 2008 के आकाशवाणी के सर्वभाषा कवि सम्मेलन, नागपुर में मणिपुरी के अनुवादक कवि के रूप में सहभागिता।
* आकाशवाणी के दिल्ली, लखनऊ, बरेली, मथुरा, आगरा,गोरखपुर तथा वाराणसी केन्द्रों से तथा दूरदर्शन के दिल्ली, लखनऊ, इलाहाबाद व बरेली केंद्रों से रचनाओं का प्रसारण ।
* कुछ रचनाएँ गुजरात व महाराष्ट्र शिक्षा बोर्ड की प्राइमरी व जूनियर कक्षाओं के पाठ्यक्रम में संकलित।
* कुछ कविताओं का अंग्रेजी, मराठी व नेपाली तथा उर्दू में अनुवाद।
* नेपाल, मलेशिया, उज़्बेकिस्तान व श्रीलंका की यात्राएँ।
(10) सम्प्रतिः
उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर विभाग की दीर्घकालिक सेवा से 31/07/2018 को एडीश्नल कमिश्नर , वाराणसी जोन,वाराणसी के पद से सेवानिवृत्ति के बाद स्वतन्त्र लेखन।
(11) सम्पर्कसूत्रः
' गोविन्दम '
1512,कारनेशन-2,
गौड़ सौन्दर्यम् अपार्टमेंट
ग्रेटर नोएडा वेस्ट
गौतम बुद्ध नगर (उ. प्र.)
पिन कोड-201318.
मो.-9968296694.
ईमेल- kamlesh59@ gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें