परिचय : हरिनारायण सिंह ' हरि '
-------------------------------------------
•मूल नाम -हरिनारायण सिंह
•साहित्यिक नाम -हरिनारायण सिंह 'हरि'
•जन्म : 2 जनवरी ,सन् 1958 (मैट्रिक के प्रमाणपत्र के अनुसार) ,
•आवास- जौनापुर (राजपुर) ,जिला-समस्तीपुर (बिहार)।
•शिक्षा- एम ए (राजनीति विज्ञान)
•प्रमुख प्रकाशित पुस्तकें : यथार्थ के धरातल पर (संपादित काव्य संकलन ), रक्तबीज (संपादित लघुकथा संकलन), चक्रव्यूह (प्रबंधकाव्य ) , कर्ण (बज्जिका महाकाव्य) , मन नहीं थिर आजकल (कविताएँ) , हुआ कठिन अब सच-सच लिखना (गीत/नवगीत संग्रह) , समय के थपेड़े (गीत/नवगीत संग्रह) , आज का यक्षप्रश्न (कविता संग्रह) , राष्ट्रमन (राष्ट्रवादी काव्य संग्रह) , अजब यह वक्त (कोरोना से संबंधित काव्य रचनाएँ ) ,अभिमन्यु ( आठ सर्गों का हिन्दी प्रबंधकाव्य ), मुक्त मन के गीत '(गीत/नवगीत संग्रह)।
• शीघ्र प्रकाश्य : राधेय (बारह सर्गों का हिन्दी प्रबंधकाव्य )
•पत्रकारिता में बीस वर्षों का अनुभव।
• अध्यक्ष,राजनीति विभाग, केएसएस काॅलेज,मोहिउद्दीन नगर (समस्तीपुर) से अवकाशप्राप्त
•संपर्क- हरिद्वार भवन , जौनापुर,मोहिउद्दीन नगर , समस्तीपुर (बिहार)- 848501
मोबाइल- 9771984355
ई-मेल -hindustanmohanpur@gmai.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें