बुधवार, 23 जून 2021

कवि परिचय में प्रस्तुत हैं कवि पंकज परिमल

पंकज परिमल(पंकज अग्रवाल)
-----------------------------------

जन्म तिथि 25 मई, 1964, मुजफ्फरनगर
*पिता का नाम* श्री प्रतिपाल स्वरूप अग्रवाल
*सम्प्रति* उत्तर प्रदेश सरकार में आयुर्वेदिक  चिकित्साधिकारी के रूप में सन् 1992 से कार्यरत
*पता*प्रभारी चिकित्साधिकारी, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, पटेल नगर, मुजफ्फरनगर, 251001 
*स्थायी पता* ए-129,एम. आई. जी.-1 / ग्राउंड फ्लोर, शालीमार गार्डन, एक्सटेंशन--2, साहिबाबाद, गाज़ियाबाद,--201005

मोबाइल : 9810838832
ईमेल :
parimal.pankaj64@gmail.com

*कविता /रचना संग्रह*
*गीत-नवगीत संग्रह*: 1 उत्तम पुरुष का गीत, 2 गन्धमादन का प्रवासी मन 3 करो कुछ जेब भी हल्की, 4 दुख ने घर बदला है 5 नदी की स्लेट पर
*ललित निबन्ध संग्रह* 6 रस की मुक्ति, 7 उद्विग्न मन की लोकयात्रा
*भूमिकाएँ, समीक्षाएँ, व्यक्ति केंद्रित संस्मरणात्मक आलेख* 8 नवता का शब्दोत्सव, 
*प्रेम कविताएँ*
9 केवल तुमको 
*घनाक्षरियाँ
10 कुछ सायास, कुछ अनायास, 
*मुक्तक-संग्रह* 11घास की उँगलियाँ 
*उपलब्धियाँ* 
1कोई उल्लेखनीय सम्मान या पुरस्कार नहीं, 2 विभिन्न प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में ललित निबंध, समीक्षात्मक आलेख, संस्मरण, नई कविताएँ, नवगीत, ग़ज़लें, गीतिकाएँ, क्षणिकाएँ, छन्द व रेखांकन प्रकाशित, 3 आकाशवाणी, नजीबाबाद से काव्य पाठ 4 श्री योगेन्द्रदत्त शर्मा द्वारा संपादित वृहत् नवगीत-संग्रह--'गीत सिंदूरी, गंध कपूरी' में नवगीत शामिल 5 अर्धवार्षिक पत्रिका ' *बाबूजी का भारतमित्र'* के देवेंद्र शर्मा 'इंद्र' विशेषांक का अतिथि-संपादन 6 अनियतकालीन पत्रिका *'मराल'* व *'निहितार्थ'* पत्रिका का सम्पादन-प्रकाशन
*कार्य जारी*
पहले सांस्कृतिक नवगीत संग्रह 'कर्णफूल हिलते हैं' पर कार्य जारी(रांमकथा प्रसंगों पर आधारित) कुछ और नवगीत संग्रह, प्रवास संस्मरण की पुस्तक, ललित निबंध संग्रह आदि प्रकाशन की तैयारी।
अन्य उल्लेखनीय कार्य
प्रतिष्ठित प्रकाशन से संस्थान 'नेशनल पब्लिशिंग हाउस* के लिए अंग्रेज़ी, तेलगु, उड़िया, संस्कृत से किए गए अनुवाद कार्यों की कॉपी एडिटिंग, क्षत-विक्षत बुंदेलखंडी पुस्तक की कॉपी एडिटिंग।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें