परिचय-
नाम- सत्यप्रसन्न
जनक- स्व. प्रभाकर राव
जननी- स्व. पद्मावती
जन्म दिनांक- 3-5-1949
मातृभाषा- तेलगु
शिक्षा- यांत्रिकी में पत्रोपाधि
सेवा क्षेत्र- छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी मर्यादित
संप्रति- उपरोक्त संस्थान से अधीक्षण अभियंता के पद से सेवानिवृत्ति के पश्चात स्वाध्याय, और लेखन। सामाजिक गतिविधियों में सहभागिता।
अन्य- यदाकदा आकाशवाणी से रचनाओं का प्रसारण। एकाधिक बार स्थानीय दूरदर्शन से भी। लगभग दर्जन भर साझा संकलनों में कविताएँ प्रकाशित। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित होती रहती हैं।
एक एकल संकलन- चातक मन की...।
अधिकतर लेखन स्वांत:सुखाय ही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें