परिचय
भारतेन्दु मिश्र
इस कड़ी में अस्सी के दशक से गीत लिख रहे डॉ भारतेन्दु मिश्र के नवगीत प्रस्तुत हैं।'अंशुमलिनी' पत्रिका के नवगीत अंक(1988 ) का संपादन।पहला नवगीत संग्रह #पारो-1991 में प्रकाशित हुआ।#अभिनवगुप्त पर खण्डकाव्य (1994 ), ग्यारह नवगीतकारों के संकलनका संपादन- #नवगीत एकादश( 1994),#कालाय तस्मै नमः( सतसई-1998)
छंदोबद्ध कविता की आलोचना #'समकालीन छंद प्रसंग'( 2013)अवधी नवगीत पुस्तक - 'कस परजवटि बिसरी'(2000 )
नवगीतों के अलावा आप नवगीत आलोचना के लिए भी जाने जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें