परिचय
पूरा नाम : हरेराम नेमा 'समीप'
जन्म : 13 अगस्त, 1951, ग्राम-मेख, जिला- नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश ।पिछले पचास वर्षों से
फरीदाबाद हरियाणा में स्थायी निवास.
शिक्षा : स्नातक (वाणिज्य एवं विधि ) साहित्यरत्न, एक वर्षीय उर्दू सर्टिफिकेट कोर्स, उर्दू अकादमी दिल्ली।
ग़ज़ल संग्रह : हवा से भीगते हुए। आँधियों के दौर में। कुछ तो बोलो। किसे नहीं मालूम। इस समय हम । है तो सही । यह नदी ख़ामोश है।
दोहा संग्रह : जैसे । साथ चलेगा कौन। चलो एक चिट्ठी लिखें । आंखें खोलो पार्थ । पानी जैसा रंग ।
नए समय के बीज ।
कविता संग्रह : मैं अयोध्या । शब्द के सामने । हाइकु संग्रह- बूढ़ा सूरज। कहानी संग्रह : समय से पहले।
आलोचना ग्रन्थ : समकालीन हिन्दी ग़ज़लकार-एक अध्ययन (चार खंड प्रकाशित ) तथा हिन्दी ग़ज़ल की परम्परा।
सम्पादन : समकालीन दोहा कोश 2015। समकालीन महिला ग़ज़लकार 2018। हस्तीमल हस्ती: चुनिन्दा अशआर’ । कथाभाषा पत्रिका का अनेक वर्षों तक सम्पादन।
अनुवाद : नोबेल पुरस्कार विजेता लेखकों के साहित्य (विशेषकर आक्टावियो पॉज़ व नादिन गार्डिमर तथा लुईस ग्लिक) का अनुवाद कार्य, चर्चित दूरदर्शन धारावाहिक ‘नक्षत्रस्वामी’ की पटकथा व गीत लेखन।
विशेष : प्रसिद्द आलोचक डॉ. वरुण कुमार तिवारी द्वारा सम्पादित ग्रन्थ ‘हरेराम समीप:व्यक्ति और अभिव्यक्ति’ सन 2009 में प्रकाशित तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा दोहा और गजल पर तीन एम. फिल सम्पन्न.
सम्पर्क : 395 सेक्टर 8 फरीदाबाद – 121006
मोबाइल : 9871691313 तथा 9953208708
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें