बुधवार, 15 सितंबर 2021

परिचय डॉ रामवल्लभ आचार्य

डाॅ. राम वल्लभ आचार्य
परिचय
जन्म - ४ मार्च १९५३ , भोपाल (म. प्र.)
पिता- स्व. पं. बृज वल्लभ आचार्य
शिक्षा - B. Sc., B.A.M.S.
व्यवसाय - चिकित्सा 
प्रकाशित कृतियाँ - राष्ट्र आराधन, गीत श्रंगार, सुमिरन, गाते गुनगुनाते, अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो, पांचजन्य का नाद चाहिये, जय जिनेन्द्र, परशुराम भजनांजलि (सभी गीत संकलन) ।
समवेत संकलनों में  सहभागिता  - शब्दायन,  गीत अष्टक - २, समकालीन गीत कोष, नयी सदी के स्वर ।
अन्य उल्लेखनीय तथ्य - विभिन्‍न पत्र - पत्रिकाओं में गीत, कहानी, व्यंग्य एवं साहित्य , धर्म, संस्कृति, विज्ञान एवं चिकित्सा संबंधी  लेखों का प्रकाशन । अाकाशवाणी द्वारा  AIR-65 के अंतर्गत अनुबंधित गीतकार । अाकाशवाणी एवं दूरदर्शन के क्षेत्रीय, प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय. नेटवर्क पर काव्यपाठ, वार्ता,  कहानी,  नाटक, टेलि फिल्म, संगीतबद्ध गीतों तथा संगीत रूपकों का प्रसारण । अनेक धारावाहिकों व टेलिफिल्मों के लिए शीर्षक गीतों तथा फिल्म अहिंसा के पुजारी के लिए गीतों का लेखन । वीनस,  टी. सीरीज,  ई. एम. आई. एवं अन्य कंपनियों द्वारा अनूप जलोटा, रूप कुमार राठौर, उदित नारायण,अनुराधा पौड़वाल, घनश्याम वासवानी,  कल्याण सेन राजेन्द्र काचरू, प्रभंजन चतुर्वेदी  सहित अनेक कलाकारों के स्वर में अाॅडियो- वीडियो कैसेट्स व सीडीज़ जारी । मधुकली वृन्द द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास पर आधारित संगीत रूपक " मुक्ति का महायज्ञ " की देश के अनेक मंचों पर दृश्य श्रव्य प्रस्तुति।
विशेष - महाकौशल, जागरण, राष्ट्र का आव्हान, गोराबादल एवं परशुधर के संपादकीय विभागों  का कार्यानुभव ।
प्रमुख सम्मान - अभिनव शब्द शिल्पी सम्मान, तुलसी साहित्य सम्मान, पवैया परस्कार ( गीत संग्रह- गीत श्रंगार के लिये) , साहित्य श्री सम्मान,  राष्ट्रीय नटवर गीत सम्मान, राजेन्द्र अनुरागी बाल साहित्य सम्मान,  साहित्य परिषद (म. प्र. शासन) का जहूर बख्श बाल साहित्य सम्मान, श्रेष्ठ साधना सम्मान,  चंद्र प्रकाश जायसवाल बाल साहित्य सम्मान, भारत भाषा भूषण सम्मान सहित अन्य अनेक सम्मान ।
पूर्व संपादक , प्रकाशक - "आरोग्य सुधा "(मासिक पारिवारिक स्वास्थ्य पत्रिका) 
प्रादेशिक अध्यक्ष - मध्य प्रदेश लेखक संघ ।
पता - 101,रोहित नगर फेस-1 बावड़िया कला, भोपाल म. प्र. 462.039 (निवास)
ई-3/325 अरेरा कलोनी भोपाल म. प्र.  462.016 (कार्यालय) ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें