अभी और जीना है मुझको : यतीन्द्रनाथ राही
_________________________________
वागर्थ प्रस्तुत करता है नवगीत की मंजिल तक पहुँच कर दम लेने वाले नवगीत के राही ,जो नवगीत के विकास में उम्र के इस पड़ाव में आकर जहाँ, साधारण लोग चुक जाते हैं। ठीक इस बात के विपरीत वरेण्य नवगीत कवि यतीन्द्रनाथ राही जी आज भी नवगीत के अध्याय में निरन्तर नया जोड़ रहे हैं।
राही जी ने अपना 96वां जन्म दिन मनाते हुए एक गीत
पढ़ा था जिसकी एक पँक्ति भर याद रही जो हम सब के लिए प्रेरक और अनुकरणीय है।
"अभी और जीना है मुझको !"
___________________________
वागर्थ यतीन्द्रनाथ राही जी के शतायु होने की मंगल कामना करता है।
प्रस्तुत हैं उनके पाँच नवगीत
प्रस्तुति
वागर्थ सम्पादक मण्डल
_________________
1
एक अँजुरी धूप आँगन
_________________
भर गया उल्लास
एक पँखुरी मुस्कराई
लिख गयी मधुमास।
लहर मचली
ज्वार उमड़े
एक आहट पाँव
चाँदनी में घुल गयी वह
एक क्षण की छाँव
एक पल की बात गूँगी
कल्पशत आभास।
एक क्षण
स्पर्श कोमल
बज उठे तन-तन्त्र
एक स्वर वंशी निनादित
सोम का अभिमन्त्र
एक झुकते पलक
सिमटे
आक्षितिज आकाश।
एक शब्दातीत विस्मृति
पलक भर संयोग
एक क्षण का डूबना
सौ जन्म का सुख-भोग
एक
अमृत बूँद पावन
मुक्ति का विश्वास
2
सिंहासन हैं चार पदारथ
_________________
चार पदारथ
चुनकर तो भेजे थे
सेवक
बन बैठे वे सभी प्रशासक
कागज़ पर लिख दिया
ज़िन्दगी जीते हैं
केवल परमारथ
बीजमन्त्र जनतन्त्र हितैषी
हम जनता से
हुए जनार्दन
सौंपी थीं पतवारे जिनको
धारा में कर गए विसर्जन
उनके भी
अपने चिन्तन थे
अपने भी थे
उनके स्वारथ
बड़ी मूँछवाली चौपालें
चलती हैं शतरंजी चालें
सड़कों से अन्दर
संसद तक
जूते भी
चलते हैं अनथक
गयीं कथाएँ बलिदानों की
त्याग-तपस्या
हुए अकारथ
संविधान
अपने हित वाले
धन्धे तो सबके ही काले
बँगला लाल बत्तियों के हित
धर्म-कर्म-ईमान समर्पित
सुख वैभव
सारे मुट्ठी में
सिंहासन हैं चार पदारथ ।
3
सौ सौ विभ्रम
__________
उलझे लक्ष्य
कटीले पथ हैं
एक ज़िन्दगी
सौ सौ विभ्रम
इतनी धूल जमी दर्पण पर
सारी उमर
झाड़ते बीती
देख न पाए एक झलक भर
छवि
जीवन धन की मनचीती
जितनी बार गए पनघट पर
लेकर लौटे खाली गागर
दूर-दूर तक रहे उफनते
जलती हुई रेत के सागर
भरी मुट्ठियाँ
टूटे सपने
अधर काँपते
पलके पुरनम।
धरते रहे दीप पौढ़ी पर
अन्तःपुर
रह गए अँधेरे
मिले देवता भी तो ऐसे
चेहरों पर ओढ़े कुछ चेहरे
मैली सभी चादरें साधो
किसे ओढ़ लें
किसे बिछाएँ
महाकुंभ की महाभीड़ में
बोलो!
डुबकी कहाँ लगाएँ
निकला नहीं भोर का सूरज
होते रहे क्षितिज
कुछ अरुणिम।
नीलकंठ हम नहीं
नियति में लिखा
हलाहल ही पीना है
कटे पंख
पिजरे के पाँखी
जीना भी, कैसा जीना है?
मन करता है
गगन चीरकर
ऐसे दूर देश उड़ जाएँ
महाशून्य की महागन्ध में
पँखुरी पँखुरी
हो झर जाएँ
बाँहों में आकाश बाँधलें
साँसों में
साँसो के सरगम।
एक ज़िन्दगी।
4
बातें करो मत
____________
वंचना है
कल नए दिनमान की
बातें करो मत!
महक रिश्तों में कहाँ है
काग़ज़ी हैं फूल सारे
एक माया जाल में
उलझे हुए पंछी विचारे
क्या करें ये डालियाँ ही
नीड़ अपने छल रही हैं
स्वप्न निद्रा है
किसी उद्गान की
बातें करो मत।
झूठ-सच अच्छे-बुरे का
कौन जाने भेद कैसा
आदमी के आकलन की
है कसौटी सिर्फ पैसा
दौड़ है अन्धी, न जाने
और कितना दौड़ना है
क्या वरण करना पड़ेगा
और क्या क्या छोड़ना है
वंचकों की हाट हैं
प्रतिदान की
बातें करो मत!
चरण पर किसके
धरें सिर
मूर्तियाँ तो सभी खण्डित
ग्रहण शापित लग रहे हैं
ये विमल आभाविमंडित
पतन के इस गर्त में भी
तान कर सीना खड़े हैं
झूमते हैं जो मुकुट धर
पाप के माणिक जड़े हैं
चेतना के मृत क्षणों में
ज्ञान की
बातें करो मत।
5
सुधि के मेघ
_________
रहे सींचते, ऊसर बंजर
हरियाली के दरस न पाए
आज
अषाढ़ी अहसासों पर
सुधि के
सघन मेघ घिर छाए।
रातों को छोटा कर देती
थी लम्बी पगली वार्ताएं
और शीत की ठिठुरन वाली
वे मादक कोमल ऊष्माएँ
ओस नहायी
किरन कुनकुनी
छुए अंग अलसाए।
अँधियारों में कभी लिखी थी
जो उजियारी प्रणय कथाएँ
भरी दुपहरी बाँचा करती
थीं उनको चन्दनी हवाएँ
हरित कछारों में
दिन हिरना
जाने कहों कहाँ भरमाए।
संस्पर्शों के मौन स्वरों में
कितने वाद्य निनाद ध्वनित थे
किसी अजाने स्वर्गलोक के
रस के अमृत कलश स्रवित थे
प्राण-प्राण पुलकित
अधरों ने
जब अपने
मधुकोश लुटाए।
बाँध नहीं पाते शब्दों में
पल-पल पुलकित
वे पावन क्षण
बूँद-बूँद में प्राप्त तृप्ति-सुख
साँस-साँस में अर्पण-अर्पण
उल्लासों के वे मृग-छौने
नहीं लौटकर फिर घर आए।
यतीन्द्रनाथ राही
नवगीत को जीने वाले व्यक्तित्व, गीत ऋषि आदरणीय राही जी के नवगीत सीधे सीधे आत्मा को झंकृत करते हैं,उनका लेखन गीत को समर्पित रहा है, उनकी जिजीविषा-अभी और जीना है मुझको " को प्रणाम करता हूं। धूप की आहट हो या जनता की नैया के खेवैया का धारा में विसर्जन,सब उनकी लेखनी का स्पर्श पाकर जीवन्त हो जाते हैं। अपनी कहानी कहता गीत_ इतनी धूल जमी दर्पण पर सारी उमर झाड़ते बीती, हम सबका गीत बन जाता है ,और फिर उत्तरार्ध में " भरी मुठ्ठियां टूटे सपने अधर कांपते पलकें पुरनम" कहकर सारी व्यथा कह डालतीं हैं। शायद गीत का यही तादात्म्य उन्हें हम सबके बीच सदैव उपस्थित रखे हुए है। उनके सभी गीत मानवीय संवेदनाओं से सिक्त हैं और सामाजिक सरोकारों से अनुस्यूत भी। तभी तो कवि जनबोधी गीत गाकर जन-मन में अपनी पहचान बनाने में सफल रहा है। आदरणीय राही जी समय समय पर सीख सिखाते हुए नीति दर्शन कराते चलते हैं,, प्रकृति चित्रण में बेजोड़ उनके गीत बोलते हैं,सुखद अहसास कराते हैं,अस्तु उनके गीत पढ़ कर मन प्रफुल्लित हो गया, लेखनी से निसृत अभिव्यक्ति सदैव में बनी रहेगी। आदरेय राही जी के शतायु होने की कामना करता हूं,
जवाब देंहटाएंडॉ मुकेश अनुरागी शिवपुरी
पापाजी,
जवाब देंहटाएंहम सभी के श्रद्धेय एवं नवगीत के पथ के अकेले राही हैं, जो आज भी अपनी काव्य रचनाओं में एक नयी स्फूर्ति और उत्साह भरकर हम सभी को अपने आशीर्वाद के साथ एक नयी दिशा प्रदान करते हैं. सादर नमन.