शिवानन्द सिंह ‘सहयोगी’
जन्म तिथि : 2 जुलाई 1950
जन्म स्थान : ग्राम- सुरजन छपरा, डाक- बैरिया, जनपद- बलिया-277201 (उ.प्र.)
शिक्षा : विज्ञान स्नातक (इलाहबाद विश्वविद्यालय), शिक्षा स्नातक (टाउन डिग्री कालेज बलिया)
प्रकाशित कृतियाँ
काव्य संग्रह- एक शून्य (2005),जीवन की हलचल (2006),गाँववाला घर (2007),समय की फुँकार (2008),माँ जीत ही जायेगी (2009), गजल संग्रह- बिखरा आसमान (2010), गीत संग्रह- घर-मुंडेर की सोनचिरैया (2011), दुमदार दोहा संग्रह- दुमदार दोहे (2012), गीत संग्रह- मेरे गीतों का पाथेय (2013), यादों के पंछी (2014), दुमदार दोहा संग्रह- वही हमारा गाँव (2014), कुण्डलिया संग्रह- कुण्डलियों का गाँव (2014), नवगीत संग्रह- सूरज भी क्यों बन्धक (2015), रोटी का अनुलोम-विलोम (2017), शब्द अपाहिज मौनीबाबा (2017) भौचक शब्द अचंभित भाषा (2018), नदी जो गीत गाती है (2018),लोकोन्मुखी रुद्राक्ष, (2019), संज्ञा-सर्वनाम बोली संवाद (2020), संघर्षों के शिलालेख (2020) बालगीत संग्रह- अक्कड़-बक्कड़ (2020), नवगीत संग्रह ‘खेत पके होंगे गेहूँ के’ (2021)
संयोजकत्व एवं संपादकत्व
संचार भारती (मेरठ), स्मृतियों के वातायन ( स्व. डा. कमल सिंह सुप्रसिद्ध भाषाविद अलीगढ़ के जीवन पर आधारित संस्मरण ), स्मृति समीक्षा एवं मूल्यांकन ( स्व. डा. कमल सिंह , अलीगढ़ , जिन्होंने यह सिद्ध किया था कि ‘बाबा गोरखनाथ ही हिंदी के प्रथम कवि हैं’’ की अप्रकाशित कृतियों का प्रकाशन कार्य सम्पन्न किया )
‘नये क्षितिज’ बिसौली, बदाऊँ के अंक 8 ( जनवरी-फरवरी-मार्च 2017) के ‘नवगीत विशेषांक’ का ‘अतिथि सम्पादक’
पुरस्कार एवं सम्मान- 60 और उ.प्र. हिंदी संस्थान, लखनऊ द्वारा ‘नदी जो गीत गाती है’ के लिए ‘निराला पुरस्कार’
सम्प्रति : भारत संचार निगम लिमिटेड, मेरठ, से मण्डल अभियंता के पद से सेवासंपन्न. अब पूर्णकालिक हिंदी साहित्य सेवा.
संपर्क- ‘शिवाभा’, ए-233,गंगानगर, मेरठ-250001 (उ.प्र)
दूरभाष- 9412212255, 9412201313,
अणुपता- shivanandsahayogi@gmail.com
आभार बन्धु मनोज जी
जवाब देंहटाएं