संक्षिप्त परिचय
मधु शुक्ला
जन्मस्थान ----लालगंज, रायबरेली (उ. प्र. )
जन्मतिथि-- 29 जनवरी 1964
शिक्षा ------एम.ए.(हिन्दी एवं संस्कृत)
लेखन की विधा - गीत, ग़ज़ल, कहानी समीक्षायें एवं साहित्यिक आलेख ।
प्रकाशन --------देश की प्रायः सभी स्तरीय साहित्यिक पत्र -पत्रिकाओं में रचनाओं का प्रकाशन, आकाशवाणी एवं दूरदर्शन भोपाल द्वारा निरन्तर कविताओं का पाठ व प्रसारण, देश के अनेक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय काव्य मंचों द्वारा काव्यपाठ , हिन्दी संस्थान लखनऊ, साहित्य अकादमी देहरादून, एवं साहित्य अकादमी भोपाल के मंचों से एकल काव्य पाठ एवं आलेखों का वाचन ।
साथ ही नवगीत के नये प्रतिमान, शब्दायन, गीत वसुधा, नवगीत का लोकधर्मी स्वरूप, गीत सिन्दूरी-गन्थ कपूरी , सदी के नवगीत, नवगीत का मानवतावाद,समकालीन गीत कोश आदि नवगीत के प्रायः सभी उल्लेखनीय संग्रहों में सहभागिता ।
प्रकाशित संग्रह --------"आहटें बदले समय की " गीत संग्रह (2015)
सम्मान ----- अनेक सम्मानों से सम्मानित, जिनमें उल्लेखनीय हैं---------------------------- 0 "आहटें बदले समय की " पुस्तक पर म. प्र. साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा दुष्यन्त कुमार सम्मान -2017
0 नटवर गीत सम्मान 2012
0अभिनव कला परिषद भोपाल द्वारा शब्द शिल्पी सम्मान 2017
0निराला साहित्य संस्था डलमऊ (उ. प्र.) द्वारा मनोहरा देवी कवयित्री सम्मान -2016
0 म .प्र. लेखक संघ द्वारा कस्तूरी देवी महिला लेखिका सम्मान --2021
सम्प्रति --- व्याख्याता (संस्कृत )
शासकीय कस्तूरबा उ. मा. वि. भोपाल( म. प्र.)
सम्पर्क ------6-साई हिल्स, कोलार रोड,
भोपाल -462042 म. प्र.
मोबाइल ---09893104204
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें