सोमवार, 21 जून 2021

कवि परिचय में प्रस्तुत हैं कवि विनय मिश्र जी प्रस्तुति वागर्थ संपादन मण्डल

संक्षिप्त जीवन परिचय

विनय मिश्र
जन्मतिथि ‌:12 अगस्त 1966,देवरिया,उ.प्र.

        काशी हिंदू विश्वविद्यालय से हिंदी में 
        पीएचडी1996
कृतियांँ:

- ग़ज़ल संग्रह "सच और है" सन् 2012 में प्रकाशित

- गीत संग्रह "समय की आंँख नम है" सन् 2014 में प्रकाशित

- कविता संग्रह "सूरज तो अपने हिसाब से निकलेगा" सन् 2015 में प्रकाशित

- दोहा संग्रह "इस पानी में आग "सन् 2016 में प्रकाशित

- ग़ज़ल संग्रह "तेरा होना तलाशूँ" सन् 2018 में प्रकाशित

                 संपादन

- "दीप ज्योति" पत्रिका के तुलसी विशेषांक का सन् 2001 में संपादन

-"शब्द कारखाना" पत्रिका के समकालीन हिंदी ग़ज़ल पर केंद्रित विशेषांक का सन् 2007 में संपादन
- "पलाश वन दहकते हैं" स्वर्गीय मंजु अरुण की रचनावली का सन् 2009 में संपादन

- "जहीर कुरेशी : महत्व और मूल्यांकन" का सन् 2010 में संपादन

- "अलाव " पत्रिका के समकालीन हिंदी ग़ज़ल की आलोचना पर केंद्रित विशेषांक का सन् 2015 में विशेष संपादन सहयोग

- "बनारस की हिंदी ग़ज़ल" का सन् 2018 में संपादन

- वरिष्ठ कवि आलोचक नचिकेता द्वारा संपादित 8 प्रतिनिधि ग़ज़लकारों के महत्वपूर्ण संग्रह  "अष्टछाप" में शामिल

- वरिष्ठ जनधर्मी आलोचक डॉ. जीवन सिंह        की  पुस्तक "आलोचना की यात्रा में हिंदी ग़ज़ल" में प्रतिनिधि ग़ज़लकार के रूप में शामिल
- लब्धप्रतिष्ठ आलोचक डॉ जीवन सिंह द्वारा       दस प्रतिनिधि ग़ज़लकारों की संपादित पुस्तक  - - "दसखत "में शामिल
- डॉ लवलेश दत्त द्वारा  मेरी ग़ज़लों पर केंद्रित  "समकालीन ग़ज़ल और विनय मिश्र"   पुस्तक का संपादन
-समकालीन गीतकोश, नवगीत कोश, गीत वसुधा, सहयात्री समय के, शब्दायन, शब्दपदी, नवगीत के नए प्रतिमान , नवगीत का लोकधर्मी सौंदर्य बोध, नवगीत : नई दस्तकें , नयी सदी के नवगीत जैसे अनेक प्रतिनिधि संकलनों में शताधिक नवगीत शामिल व प्रकाशित
संप्रति राजकीय कला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलवर (राजस्थान) के हिंदी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत 

 वर्तमान पता-

 बी - 161
 हसन खाँ मेवाती  नगर ,
अलवर ,राजस्थान, पिन  301001

स्थायी पता- बी 1/134 , A-1, अस्सी, वाराणसी,उ.प्र., 221005

दूरभाष- 0144- 2730188 
मोबाइल- 0-9414810083

ईमेल- mishravinay18@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें