शनिवार, 26 जून 2021

कवि परिचय में परमानंद श्रीवास्‍तव जी प्रस्तुति : वागर्थ

परिचय
_____

परमानंद श्रीवास्‍तव

परिचय
जन्म : 10 फरवरी 1935, बाँसगाँव, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)

भाषा : हिंदी
विधाएँ : कहानी,कविता, आलोचना
मुख्य कृतियाँ
कविता संग्रह : उजली हँसी के छोर पर, अगली शताब्दी के बारे में, चौथा शब्द, एक अनायक का वृत्तांत
कहानी संग्रह : रुका हुआ समय, नींद में मृत्यु, इस बार सपने में तथा अन्‍य कहानियाँ
डायरी : एक विस्थापित की डायरी
आलोचना : नई कहानी का परिप्रेक्ष्य, हिंदी कहानी की रचना प्रक्रिया, कवि कर्म और काव्य भाषा, उपन्यास का यथार्थ और रचनात्मक भाषा, जैनेंद्र और उनके उपन्यास, समकालीन कविता का व्याकरण, समकालीन कविता का यर्थाथ, शब्‍द और मनुष्य, उपन्यास का पुनर्जन्म, कविता का अर्थात
संपादन : आलोचना, साखी (पत्रिका), समकालीन हिंदी कविता, समकालीन हिंदी आलोचना  

सम्मान
साहित्य भूषण सम्मान, द्विजदेव सम्मान, व्यास सम्मान (के.के. फाउंडेशन, नई दिल्ली), भारतभारती सम्मान (उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें