शनिवार, 26 जून 2021

कवि परिचय में कवि रमेश रजंक जी प्रस्तुति : वागर्थ

रमेश रंजक / परिचय
________________
रमेश रंजक

हिन्दी के प्रसिद्ध नवगीतकार।

जन्म: 12 सितंबर 1938

जन्म स्थान नदरोई, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, भारत

कृतियाँ किरण के पाँव (1963-65),

गीत विहग उतरा (1966-68),

हरापन नहीं टूटेगा (1969-73),

मिट्टी बोलती है (1974-76),

इतिहास दुबारा लिखो (सभी नवगीत-संग्रह)।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें