मंगलवार, 22 जून 2021

कवि परिचय में प्रस्तुत हैं डॉ. शैलेष गुप्त 'वीर' : प्रस्तुति वागर्थ संपादक मण्डल

संक्षिप्त परिचय
---------------------
नाम- डॉ. शैलेष गुप्त 'वीर'

प्रकाशन/संपादन- 
बिन्दु में सिन्धु, उन पलों में, शब्द-शब्द क्षणबोध, आर-पार, कई फूल - कई रंग, डॉ. मिथिलेश दीक्षित का क्षणिका-साहित्य, फतेहपुर जनपद के हाइकुकार, डॉ. शैलेष गुप्त 'वीर' के सौ शेर, क्षणिका काव्य के हस्ताक्षर, दि अण्डरलाइन क्षणिका विशेषांक, अचिन्त साहित्य दीपावली क्षणिका विशेषांक तथा अन्वेषी के कई वार्षिकांक।

विशेष- 
अनेक यूरोपीय एवं एशियाई भाषाओं यथा ग्रीक, फ्रेंच, चाइनीज, अज़रबैजानी, सर्बियन, क्रोशियन आदि भाषाओं में कविताओं का अनुवाद। 
 टीवी प्रोग्राम यू एण्ड लिटरेचर टूडे, नाइजीरिया द्वारा लिटरेरी आइकॉन घोषित (दिसम्बर 2018)।
विभिन्न पत्रिकाओं यथा अन्वेषी, गुफ़्तगू, अनुनाद, तख़्तोताज, मौसम, पुरवाई, शब्द गंगा, अरण्य वाणी आदि के लिए पूर्व/वर्तमान में संपादन, सहसंपादन व कार्यकारी संपादन। 
हिन्दी और अंग्रेज़ी की देश-विदेश की अनेक पत्र-पत्रिकाओं-वेबपत्रिकाओं आदि में और विविध संकलनों में विभिन्न विधाओं में रचनाएँ प्रकाशित। 
हिन्दी और अंग्रेज़ी की शताधिक पुस्तकों के लिये भूमिका/विमर्श/समीक्षा/आलोचना आदि प्रकाशित।
 दि डियर जाॅन शो, वारिंगटन, इंग्लैंड में कविता प्रसारण। 
अनेक साहित्यिक/सांस्कृतिक संस्थाओं में उत्तरदायी पदों पर आसीन। 
एसोसियेट एडिटर- "दि वायस ऑफ क्रियेटिव रिसर्च", ई-जर्नल।
 गुफ़्तगू तथा अमृतांजलि आदि पत्रिकाओं में वर्तमान में परामर्शदाता की भूमिका में।
लघुकथा 'छंगू भाई' पर इसी नाम से लघु फ़िल्म का निर्माण।
विभिन्न सामयिक साहित्यिक मुद्दों पर देश के अनेक शीर्ष साहित्यकारों/विद्वानों के साथ परिचर्चाएँ/चौपालों का संयोजन/प्रकाशन। 
साहित्य एवं संस्कृति से सम्बन्धित विभिन्न नामचीन हस्तियों के साक्षात्कार। 
विभिन्न प्लेटफॉर्मों के माध्यम से हिन्दी एवं अंग्रेज़ी माइक्रोपोयट्री पर विशेष कार्य।

सम्पर्क- 
18/17, राधा नगर, फतेहपुर (उ.प्र.) 
पिन कोड- 212601
वार्तासूत्र- 9839942005
ईमेल-doctor_shailesh@rediffmail.com
_____________

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें