, परिचय -
नाम - राजा अवस्थी
पिता - पं. दर्शरूप अवस्थी
माता - श्रीमती गंगा देवी
जन्म - 4 अप्रैल 1966
शिक्षा - परास्नातक (हिन्दी साहित्य), शिक्षा स्नातक
व्यवसाय - मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षक /प्रधानाध्यापक /जिला स्रोत व्यक्ति हिन्दी
लेखन - नवगीत एवं अन्य काव्य विधाओं में
प्रकाशन - 'जिस जगह यह नाव है' नवगीत संग्रह का अनुभव प्रकाशन, गाजियाबाद से प्रकाशन सन् 2006 एवं
लगभग सभी महत्वपूर्ण समवेत नवगीत संकलन
यथा - नवगीत नई दस्तकें (संपादक - डाॅ. निर्मल शुक्ल), गीत वसुधा (संपादक - नचिकेता), समकालीन नवगीत कोश (संपादक - नचिकेता),
नवगीत के नये प्रतिमान, नवगीत का लोकधर्मी सौंदर्यबोध, नवगीत का मानवतावाद (संपादक - डाॅ राधेश्याम बंधु), सहयात्री समय के (संपादक - डाॅ. रणजीत पटेल) सहित कई और समवेत संकलनों एवं नवगीत विशेषांकों में नवगीत संकलित।
सन् 1986 से पत्र - पत्रिकाओं में कविताओं एवं आलेखों का प्रकाशन
आकाशवाणी एवं दूरदर्शन भोपाल के साथ स्थानीय चैनलों पर कविताओं का प्रसारण
सम्मान - कादम्बरी साहित्य परिषद जबलपुर का अखिल भारतीय नवगीत सम्मान - निमेष सम्मान 2006(नवगीत संग्रह जिस जगह यह नाव है 'के लिये),
प्रतिष्ठित किस्सा-कोताह नवगीत सम्मान 2020, इनके अतिरिक्त और भी कई संस्थाओं द्वारा सम्मान किन्तु विशेष उल्लेखनीय नहीं।
विशेष - यूट्यूब पर 'नवगीत धारा' श्रृंखला अंतर्गत नवगीत पर चर्चा
सम्पर्क -
गाटरघाट रोड, आजाद चौक, कटनी
483501, मध्यप्रदेश
मोबा 9131675401
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें